रायपुर : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बैंकों के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. यह हड़ताल पूरे देश में है. हालांकि इस दौरान पूरे देश में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सामान्य दिनों की तरह खुली रहेंगी और आम जनता लेन-देन कर सकेगी. बैंकों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को छोड़कर देश की सभी शाखाएं बंद हैं. केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित तमाम बैंकों में 2 दिनों तक लेन-देन पूरी तरह से बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें: जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई ये आपत्ति, 17 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
बैंक हड़ताल: बैंकों के दो दिनों के इस हड़ताल के कारण आम जनता के बैंक से संबंधित सभी कार्य पूरी तरह प्रभावित रहेंगे. इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन के अलावा 10 ट्रेड यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ट्रेड यूनियन की हड़ताल को 6 ट्रेड यूनियन के लोग सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं.
बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की प्रमुख मांगें: बैंकों का निजीकरण बंद किया जाए, बैंक में जमा ब्याज दरों में वृद्धि की जाए, एनपीएस को समाप्त किया जाए, पेंशन योजना को बहाल किया जाए, आउटसोर्सिंग बंद हो, बैंकों में नई भर्तियां निकाली जाए, डेलीवेजेस में काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए.