रायपुर: विवाद पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा का कहना है कि "हमें पठान पिक्चर के रिलीज होने पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इस फिल्म के गाने को हटा दिया जाए. Besharam Rang Controversy in chhattisgarh या फिर भगवा वस्त्र की जगह हरे कपड़े में इस गाने को दिखाया जाए. pathan movie controversy अगर ऐसा नहीं होता है. तो फिल्म रिलीज होने के बाद थिएटर और टॉकीज में उग्र प्रदर्शन करेंगे. भगवा वस्त्र पहनकर बेशर्म रंग का इस गाने में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा." shiv shena protest in chhattisgarh
"हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़": शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने आगे कहा कि "अगर इस तरह से हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता है. तो शिवसेना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहनकर प्रदर्शन कर रही है. उसे अच्छा नहीं माना जाता. अगर यही साध्वी के वेश में होती तो सन्यासन होती. जैसे सीता ने भगवा वस्त्र पहना था."
यहां से शुरू हुआ विवाद: दरअसल शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म पठान के एक गाने 'शर्म रंग' की वजह से देशभर में बवाल हो रहा है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग में कपड़े पहने जाने को लेकर देश भर के कई संगठनों द्वारा अपत्ति जताई जा रही है. कुछ संगठन फिल्म मेकर्स को विवादित सीन हटाने की चेतावनी भी दे रहे हैं. जिसका असर अब छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में दिख रहा है.