ETV Bharat / state

Besharam Rang Controversy: छत्तीसगढ़ में फिल्म पठान विवाद की एंट्री, शिवसेना ने छेड़ा संग्राम

गुजरात में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान पर बैन लगाने की मांग की जा रही है. Besharam Rang Controversy in chhattisgarh जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. शिवसेना ने इस फिल्म के गाने और दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों पर आपत्ति जताई है. कड़े शब्दों में शिवसेना छत्तीसगढ़ ने एक लेटर जारी किया है. pathan movie controversy जिसमें बात ना माने जाने पर खुद कारवाई करने की बात कही है. शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ने कहा कि "इसके बाद भी इस फिल्म से गाने को नहीं हटाया जाता या कपड़ों को नहीं बदला जाता है. तो छत्तीसगढ़ में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके लिए थिएटर और टॉकीज के संचालक तैयार रहें." shiv shena protest in chhattisgarh

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:48 PM IST

Shiv Sena state chief Anand Malhotra
पठान के बेशर्म रंग गाने पर विवाद

रायपुर: विवाद पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा का कहना है कि "हमें पठान पिक्चर के रिलीज होने पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इस फिल्म के गाने को हटा दिया जाए. Besharam Rang Controversy in chhattisgarh या फिर भगवा वस्त्र की जगह हरे कपड़े में इस गाने को दिखाया जाए. pathan movie controversy अगर ऐसा नहीं होता है. तो फिल्म रिलीज होने के बाद थिएटर और टॉकीज में उग्र प्रदर्शन करेंगे. भगवा वस्त्र पहनकर बेशर्म रंग का इस गाने में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा." shiv shena protest in chhattisgarh


"हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़": शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने आगे कहा कि "अगर इस तरह से हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता है. तो शिवसेना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहनकर प्रदर्शन कर रही है. उसे अच्छा नहीं माना जाता. अगर यही साध्वी के वेश में होती तो सन्यासन होती. जैसे सीता ने भगवा वस्त्र पहना था."

यह भी पढ़ें: पोर्न एडिक्शन की गिरफ्त में आए बच्चे, अपराध को दे रहे अंजाम, बच्चों को इस लत से ऐसे बचाएं !


यहां से शुरू हुआ विवाद: दरअसल शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म पठान के एक गाने 'शर्म रंग' की वजह से देशभर में बवाल हो रहा है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग में कपड़े पहने जाने को लेकर देश भर के कई संगठनों द्वारा अपत्ति जताई जा रही है. कुछ संगठन फिल्म मेकर्स को विवादित सीन हटाने की चेतावनी भी दे रहे हैं. जिसका असर अब छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में दिख रहा है.

रायपुर: विवाद पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा का कहना है कि "हमें पठान पिक्चर के रिलीज होने पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इस फिल्म के गाने को हटा दिया जाए. Besharam Rang Controversy in chhattisgarh या फिर भगवा वस्त्र की जगह हरे कपड़े में इस गाने को दिखाया जाए. pathan movie controversy अगर ऐसा नहीं होता है. तो फिल्म रिलीज होने के बाद थिएटर और टॉकीज में उग्र प्रदर्शन करेंगे. भगवा वस्त्र पहनकर बेशर्म रंग का इस गाने में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा." shiv shena protest in chhattisgarh


"हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़": शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने आगे कहा कि "अगर इस तरह से हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता है. तो शिवसेना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहनकर प्रदर्शन कर रही है. उसे अच्छा नहीं माना जाता. अगर यही साध्वी के वेश में होती तो सन्यासन होती. जैसे सीता ने भगवा वस्त्र पहना था."

यह भी पढ़ें: पोर्न एडिक्शन की गिरफ्त में आए बच्चे, अपराध को दे रहे अंजाम, बच्चों को इस लत से ऐसे बचाएं !


यहां से शुरू हुआ विवाद: दरअसल शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म पठान के एक गाने 'शर्म रंग' की वजह से देशभर में बवाल हो रहा है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग में कपड़े पहने जाने को लेकर देश भर के कई संगठनों द्वारा अपत्ति जताई जा रही है. कुछ संगठन फिल्म मेकर्स को विवादित सीन हटाने की चेतावनी भी दे रहे हैं. जिसका असर अब छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.