रायपुर: 2021 अब विदा लेने की तैयारी में है और 2022 के आगमन की तैयारी हो रही है. राजनैतिक और सामाजिक दृष्टि से ग्रहों की चाल के हिसाब से क्या रहेगा नए साल का भविष्य. इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए ईटीवी की टीम पहुंची ज्योतिषी अरुणेश शर्मा के पास. ज्योतिष ने बताया कि 2022 रहेगा तो बहुत ही अच्छा लेकिन शनि और गुरु के साथ अन्य ग्रहों की चाल किसी को अच्छा तो किसी को बुरा फल देगी. कुल मिलाकर बीते सालों की तुलना में 2022 देश के लिए, समाज के लिए और हर वर्ग के लिए बेहतर ही रहेगा.
नये साल में कालसर्प योग
31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक कालसर्प योग का प्रभाव रहेगा. इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि, राहु और शुक्र की युति बन रही है जो अत्यंत शुभकारी है. कुंभ राशि काल पुरुष की 11वीं राशि कहलाती है. कुंभ राशि को अगर कुंडली चक्र के हिसाब से देखा जाए तो यह लाभ की राशि मानी जाती है. गुरुदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं जो जिम्मेदारी और लाभ का भाव ला रहे हैं. कुंभ राशि वाले जातकों को साढ़ेसाती लगने के बावजूद यह वर्ष उनके लिए ठीक रहने वाला है.
Libra Horoscope 2022: तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल, तो आइए जानते हैं
जोखिम वाले काम से बचे
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पं. अरुणेश शर्मा ने बताया कि शनि कुंभ राशि में 29 अप्रैल से 12 जुलाई तक रहने वाले हैं और यह समय कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अत्यंत फलदाई रहने वाला है. गुरु और शनि की युति जीवन में खुशियां लेकर आएंगी. इसके बाद और पहले समय कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सावधानी का समय रहेगा. क्योंकि साढ़ेसाती लगी हुई है. ऐसे में कुंभ राशि वाले जातकों को निश्चित रूप से शनि के उपाय लेने होंगे. ऐसे समय में कुंभ राशि वाले जातकों को जोखिम वाला काम नहीं करना है. अगर जोखिम उठाना हो तो साल के मध्य में इस तरह के काम कर सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी बातों को ध्यान रखना होगा. शनि प्रभावित कर सकते हैं लेकिन गुरुदेव सहायता करेंगे और गुरुदेव के उपाय के रूप में गुरु बनाना होगा. गुरु के मंत्रों का जाप करना होगा ऐसा करने से शनि के दोष भी दूर हो जाएंगे.
तिल के लड्डू का भी दान
कुंभ राशि वाले जातकों को शनि के उपाय के रूप में गरीबों की सेवा करनी है. ओम सम शनिश्चराय नमः मंत्र का जाप करना है. काली चीजों का दान करना है. जनवरी में मकर संक्रांति आने वाली है. ऐसे में तिल के लड्डू का भी दान किया जा सकता है. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए साल की शुरुआत धीमी रहेगी. साल का मध्य अच्छा रहेगा और साल का उत्तरार्ध में थोड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा. कुल मिलाकर कुंभ राशि वाले जातकों के लिए नया साल 50-50 का रहने वाला है.