ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों पर कहर बनकर बरपा कोरोना - Latest Raipur news

beauty parlor salon affected From corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. बंदी का असर पार्लर और सैलून पर पड़ सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Corona wreaked havoc on salon operators
सैलून संचालकों पर कहर बनकर बरपा कोरोना
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 6:54 PM IST

रायपुर: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की छत्तीसगढ़ में दस्तक से एक बार फिर पूरा प्रदेश सतर्क है. किसी जिले में नाइट कर्फ्यू, तो किसी में धारा 144 लागू कर दिया गया है. तो कहीं पूरे जिले में बंदी घोषित कर दी गई है, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. ऐसे में हर व्यापार बंदी की मार झेल रहा है. बात अगर ब्यूटी पार्लर की या फिर सैलून की करें तो ये कारोबार फिर काफी हद तक प्रभावित होगा.

बंदी का असर पार्लर और सैलून पर पड़ सकता है

कारोबार काफी हद तक प्रभावित

रायपुर में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 2000 सैलून हैं. ब्यूटी पार्लर की बात करें तो 1000 के आसपास संख्या ब्यूटी पार्लर है. साल 2020 और साल 2021 में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन में सैलून और ब्यूटी पार्लर पर काफी असर पड़ा था. बड़ी मुश्किल से सैलून और ब्यूटी पार्लर का कारोबार पटरी पर वापस लौटा, लेकिन अब फिर से उसी तरह की स्थिति निर्मित होती हुई दिखाई पड़ रही है. अगर ऐसा ही रहा तो फिर से सैलून और ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोरोना का दर्द: तमाम कोशिशें बेकार गई और मां नहीं रही....काश उस रात एंबुलेंस मिल जाती

बंदी से परिवार चलाने में हो जाएगा दिक्कत

एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के कारण पाबंदी के बीच ईटीवी भारत ने सैलून संचालकों से बात की तो उनका कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल उनके व्यवसाय पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. हालांकि आगामी दिनों में अगर हालात बिगड़ते हैं तो उनकी रोजी-रोटी और परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सैलून संचालक चाहते हैं कि प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस पहल करे.

ठप हो जाएगा व्यापार

ब्यूटी पार्लर संचालन करने वाली रश्मि सिंह ठाकुर का कहना है कि साल 2020 और 2021 में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसका असर ब्यूटी पार्लर पर भी पड़ा था. ऐसे में अगर आने वाले समय में लॉकडाउन जैसे हालात निर्मित होते हैं, तो ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. हम इसी ब्यूटी पार्लर के भरोसे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.

यह भी पढ़ेः कोरबा में जमाखोरी का कारोबार, लॉकडाउन के नाम पर दोनों हाथ लूटे जा रहे उपभोक्ता

लोगों की लापरवाही, पड़ सकती है भारी

5 जनवरी को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रायपुर में नाइट कर्फ्यू का समय रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के लिए रहेगा. कोरोना की रोकथाम को निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी जोन में मास्क को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. बावजूद इसके लोगों में लापरवाही भी देखने को मिल रही है, जो आगे चलकर सभी पर भारी पड़ सकती है.

रायपुर: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की छत्तीसगढ़ में दस्तक से एक बार फिर पूरा प्रदेश सतर्क है. किसी जिले में नाइट कर्फ्यू, तो किसी में धारा 144 लागू कर दिया गया है. तो कहीं पूरे जिले में बंदी घोषित कर दी गई है, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. ऐसे में हर व्यापार बंदी की मार झेल रहा है. बात अगर ब्यूटी पार्लर की या फिर सैलून की करें तो ये कारोबार फिर काफी हद तक प्रभावित होगा.

बंदी का असर पार्लर और सैलून पर पड़ सकता है

कारोबार काफी हद तक प्रभावित

रायपुर में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 2000 सैलून हैं. ब्यूटी पार्लर की बात करें तो 1000 के आसपास संख्या ब्यूटी पार्लर है. साल 2020 और साल 2021 में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन में सैलून और ब्यूटी पार्लर पर काफी असर पड़ा था. बड़ी मुश्किल से सैलून और ब्यूटी पार्लर का कारोबार पटरी पर वापस लौटा, लेकिन अब फिर से उसी तरह की स्थिति निर्मित होती हुई दिखाई पड़ रही है. अगर ऐसा ही रहा तो फिर से सैलून और ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोरोना का दर्द: तमाम कोशिशें बेकार गई और मां नहीं रही....काश उस रात एंबुलेंस मिल जाती

बंदी से परिवार चलाने में हो जाएगा दिक्कत

एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के कारण पाबंदी के बीच ईटीवी भारत ने सैलून संचालकों से बात की तो उनका कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल उनके व्यवसाय पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. हालांकि आगामी दिनों में अगर हालात बिगड़ते हैं तो उनकी रोजी-रोटी और परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सैलून संचालक चाहते हैं कि प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस पहल करे.

ठप हो जाएगा व्यापार

ब्यूटी पार्लर संचालन करने वाली रश्मि सिंह ठाकुर का कहना है कि साल 2020 और 2021 में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसका असर ब्यूटी पार्लर पर भी पड़ा था. ऐसे में अगर आने वाले समय में लॉकडाउन जैसे हालात निर्मित होते हैं, तो ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. हम इसी ब्यूटी पार्लर के भरोसे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.

यह भी पढ़ेः कोरबा में जमाखोरी का कारोबार, लॉकडाउन के नाम पर दोनों हाथ लूटे जा रहे उपभोक्ता

लोगों की लापरवाही, पड़ सकती है भारी

5 जनवरी को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रायपुर में नाइट कर्फ्यू का समय रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के लिए रहेगा. कोरोना की रोकथाम को निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी जोन में मास्क को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. बावजूद इसके लोगों में लापरवाही भी देखने को मिल रही है, जो आगे चलकर सभी पर भारी पड़ सकती है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.