रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेल सुविधाओं की मांग को लेकर आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर 150 से ज्यादा आदिवासी युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे आदिवासी छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेल सुविधाओं में विस्तार करने की मांग कर रहे हैं.
आदिवासी युवाओं के प्रदर्शन को बस्तर से सांसद दीपक बैज ने समर्थन दिया. आदिवासियों के समर्थन में दीपक बैज भी जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों के साथ धरने पर बैठे हैं. आदिवासी युवा जंतर मंतर पर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
बजट सत्र में रेल सेवा की मांग
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बस्तर में लंबे समय से रेल सुविधा में विस्तार की मांग लंबित है. 5 जुलाई को आम बजट आना है. इसी के साथ रेल बजट भी पेश किया जाना है. आदिवासी चाहते हैं कि इस बार के बजट में बस्तर में रेल सेवा विस्तार के लिए विशेष प्रावधान होने चाहिए. प्रदर्शनकारी जगदलपुर, कोंडागांव और कांकेर जिले को रेललाइन से जोड़ने, किरंदुल से मनुगुरु के बीच रेल सेवा बहाल करने, जगदलपुर और रायपुर के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी के साथ बस्तर को सीमावर्ती राज्य तेलंगाना से रेल सेवा से जोड़ने की मांग कर रहे हैं.
बस्तर के लोगों ने प्रदर्शन से पहले राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. रेल लाइन अभियान के नाम से मोर्चा खोले युवाओं ने रेल मंत्रालय का भी घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन रेल भवन जाने के लिए अनुमती न मिलने के कारण सभी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.