नई दिल्ली: बस्तर से सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भारतमाला प्रोजक्ट को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि भारतमाला प्रोजक्ट के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के लिए केंद्रीय बजट में करीब 15 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है. सांसद ने पूछा कि क्या आने वाले वक्त में रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्टनम को जोड़ने के लिए कोई कार्ययोजना बनाई जाएगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रायपुर से विशाखापट्टनम बहुत जरूरी मार्ग है, क्योंकि यहां रेलवे का ट्रैफिक जाम है. विशाखापट्टनम पोर्ट पर जो माल आता है, वो रायपुर नहीं आ पाता, ये बड़ी समस्या है. आंध्र प्रदेश के सीएम ने उस वक्त आग्रह किया था. हम लोग विशाखापट्टनम से रायपुर तक नया ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं. इसके लिए 4 पैकेज अवार्ड हो चुके हैं. पीएम मोदी से भूमिपूजन के लिए वक्त मांगा गया है.
सांसद छाया वर्मा और केटीएस तुलसी ने IPC की धारा 124ए (राजद्रोह) पर पूछा सवाल
इन राज्यों को मिलेगा फायदा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये 26 हजार करोड़ का प्रोजक्ट है. इससे छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सबका फायदा होने वाला है. ये प्रोजेक्ट लगभग शुरू हो चुका है. 4 पैकेज अवार्ड हो चुके हैं, 6 पैकेज टेंडर प्रोसेस में हैं. मैक्सिमम डेढ़ साल के अंदर करीब 26 हजार करोड़ का हाईवे पूरा होगा. इससे छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सबको फायदा होगा.