रायपुर : तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज और हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल हरकत में है. रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बार काउंसिल ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल ने बैठक बुलाकर दिल्ली में वकीलों के साथ हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही बार काउंसिल ने दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम से ज्ञापन भेजा है.
पढ़ें: सीएम ने कब सांसदों को चर्चा के लिए बुलाया था : रमन सिंह
बता दें कि तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर गोली चलाई थी. इसका विरोध पूरे भारत के अधिवक्ता संघ कर रहे हैं. राजधानी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया.