रायपुर: चैत्र नवरात्र पर छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में भी कोरोना का कहर देखा जा रहा है. इस साल चैत्र नवरात्रि में मंदिर ट्रस्ट की तरफ से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही पूजा अर्चना के दौरान अगरबत्ती जलाने पर सरकारी एडवाइजरी के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया.
राजधानी के महामाया मंदिर में कोरोना से बचने के लिए विभिन्न तैयारियां की गई है. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए मंदिर प्रांगण में केमिकल्स का छिड़काव भी किया जा रहा है. इससे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके.
अगरबत्ती के बदले जलाएं कपूर
राजधानी के सिद्ध पीठ मां महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि सभी सांस्कृतिक और जसगीत जैसे कार्यक्रमों का आयोजन स्थगित करने के साथ ही पूजा अर्चना के दौरान अगरबत्ती जलाने पर भी रोक लगा दी गई है. अगरबत्ती के बजाय मंदिर ट्रस्ट के तरफ से कपूर जलाने को कहा गया है. जिससे वातावरण शुद्ध और सुरक्षित रहेगा. अब भक्तजनों को मंदिरों में अगरबत्ती के बजाय कपूर और धूप जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बनाए गए कोरोना हेल्प डेस्क
कोरोना वायरस को देखते हुए शासन प्रशासन की तरफ से डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में लगने वाला मेला भी स्थगित कर दिया गया है.