गुमलाः झारखंड की शान और शूरवीरों में शुमार रहे परमवीर चक्र विजेता लांसनायक शहीद अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का का गुमला में शुक्रवार को निधन हो गया. वो एक अरसे से बीमार थीं. बलमदीना एक्का के निधन से पूरा गांव शोक में डूब गया. बलमदीना एक्का की निधन पर सीएम समेत कई आला नेताओं ने शोक जताया. अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. उनके पैतृक गांव जारी प्रखंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढ़ें- परमवीर शहीद अल्बर्ट एक्का की पत्नी का गुमला में निधन, गांव में शोक की लहर
रात दो बजे हुआ निधन
बलमदीना गुरुवार रात पूरे परिवार के साथ रात 8:00 बजे खाना खाने के बाद सो गई. जिसके बाद रात के 2:00 बजे बलमदीना एक्का के देवर सेल्वेटर एक्का ने उठकर देखा तो बलम दीना कि मौत तो हो चुकी थी. जिसके बाद निधन की खबर पास-पड़ोस के लोग सहित कई लोगों को जानकारी दी गई. वहीं, बलमदीना के बेटे विंसेंट एक्का ने बताया कि 8:00 बजे उसकी मां ने सभी के साथ खाना खाया और रात के 2:00 बजे उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि उनकी मां किसी बीमार से ग्रसित नहीं थीं. उम्र होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
पूरे रीति-रिवाज के साथ दफनाया गया
अगरतला के परमवीर अल्बर्ट एक्का के शहीद स्थल से मिट्टी लेकर जारी प्रखंड में उनकी समाधि स्थल की नींव रखी गई थी. जिसके बगल में ही बलमदीना एक्का को भी पूरे रीति-रिवाज के साथ दफनाया गया. फादर पत्रिक मिंज की अगुवाई में आत्मा की शांति के लिए मिस्सा पूजा कराई गई. मौके पर SDO प्रीति किशकु, प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूति मंडल, सैनिक कल्याण निर्देशालय बीपी पाठक समेत गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुआ था जन्म
परमवीर अल्बर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का का जन्म छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के किलिग गांव में हुआ था. यहीं उनका बचपन बीता, जिसके बाद लगभग सन 1967 में उनका विवाह जारी गांव के अल्बर्ट एक्का के साथ हुआ. जिसके कुछ ही दिन बाद परमवीर अल्बर्ट एक्का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1971 की जंग में दुश्मन के छक्के छुड़ाते हुए शहीद हो गए. इसके बाद बलमदीना एक्का अपने बेटे विंसेंट एक्का की देखभाल करने लगीं. आज परमवीर के बेटे विंसेंट एक्का जारी ब्लॉक में लिपिक के पोस्ट पर कार्यरत हैं. बलमदीना एक्का अपने पीछे पुत्र विंसेंट एक्का बहु रजनी एक्का और 5 नाती-पोती छोड़ गई हैं.