रायपुर: अमृत मिशन योजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदकर सही तरह से पाटने का काम नहीं किया जा रहा है. जो कि आम नागरिकों के परेशानियों का सबब बन रहा है. एक ओर जहां गड्ढों के ऊपर मरूम डालकर खानापूर्ति की जा रही है तो वही दूसरी ओर इन गड्ढों में जल भराव के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.जिसके कारण आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: रायपुर सराफा एसोसिएशन चुनाव में दिखा व्यापारियों का उत्साह, 93 प्रतिशत मतदान
गड्ढो में पनप रहे मच्छर: यह गड्ढे अब सड़क हादसों के अलावा मच्छरों के पनपने का जरिया बन गए है. जलभराव के कारण शहर में मच्छरों की समस्या भी बढ़ती जा रही है. वहीं अब डेंगू के प्रकोप भी बढ़ रहे हैं. जिसके चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में डेंगू के मामले की सामने आ रहे हैं.
विपक्ष ने लगाया आरोप: रायपुर नगर निगम भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे का कहना है कि "छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नगर निगम में राजधानी की मुख्य सड़कों पर अमृत मिशन योजना के तहत मुख्य सड़कों को खोदा गया है. उन सड़कों पर गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं. अब सड़के धसने लगी है. नगर निगम महापौर के वार्ड में भी ऐसी ही स्थिति है. कुल मिलाकर अमृत मिशन योजना के तहत होने वाले कामों पर नगर निगम का कोई नियंत्रण नहीं है. सड़कों के गड्ढों के कारण लोगों को परेशनी हो रही है. ऐसा ना हो यह गड्ढे जान लेवा साबित हो जाए."
आरोप लगाते हुए मृत्युंजय दुबे ने कहा" इस तरह की लापरवाही और नगर निगम की अकर्मण्यता के कारण यह साबित होता है कि ठेकेदारों के साथ कोई सांठगांठ है. पिछले साल मई-जून के महीने से डेंगू के प्रकरण शहर में बड़ी तादाद में आने लगे थे. इस बार बारिश 10 जुलाई से देर शुरू हुई है. बारिश हो रही है. जहां बैठे हैं वहां जलभराव हो रहा है और मच्छरों का पनपना भी शुरू हो रहा है. मच्छरों के रोकथाम के लिए ना तो नगर निगम फॉगिंग का कार्य कर रहा है.
बल्कि गड्ढों को भी पढ़ने का काम नहीं किया जा रहा. आने वाले समय में त्योहार आने वाले हैं. 2 साल बाद सड़कों पर कांवड़ यात्रा के जत्थे निकल रहे हैं. एक ओर जहां गड्ढे आम नागरिकों के लिए मुसीबत बने हैं तो वही कांवड़ यात्रा में जाने वाले लोग भी इन गड्ढों से चोटिल हो रहे हैं.
क्या कहना है महापौर का: अमृत मिशन योजना के तहत सड़कों के गड्ढों के सवाल को लेकर महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि " शहर में अमृत मिशन योजना के तहत कार चल रहे हैं, लेकिन कुछ हद तक ठेकेदारों पर कढ़ाई करने के कारण काम ठीक भी हो रहा है. जल्दबाजी के कारण कई जगहों पर काम ढीला ढाला किया गया है. लेकिन वहां पर इस तरह की शिकायतें आ रही है, जल्दी इन शिकायतों को दूर किया जाएगा. डेंगू की रोकथाम को लेकर हमारी टीम बनी हुई है और हमारी कोशिश है कि कहीं भी जलभराव. जलभराव से मुक्ति पाने के लिए हमें एक मशीन खरीदी है जो जल्द ही आ जाएगी. जहां भी जलभराव की स्थिति निर्मित होगी और मशीन का इस्तेमाल कर पानी को निकाला जाएगा."