रायपुर: एक ओर देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये मुहिम छिड़ी है. वहीं नगर प्रसाशन लोगों को इस संक्रमण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में लगी सब्जी मार्केट में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते और मास्क पहने हुए दिखे. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरूकता दिखाई दे रही है. पुलिस भी लगातार लोगों को जागरूक करती दिख रही है और मार्केट में पुलिस लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है, जिससे मार्केट में भीड़ इकट्ठा न हो और लोगों को खरीदारी करने में आसानी हो.
जानें क्या है रायपुर में सब्जी, फल और राशन के दाम
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन
सब्जी मार्केट में लोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक निश्चित दूरी बनाकर अपनी दुकानें लगाए हुए हैं. जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और लोगों को मार्केटिंग करने में परेशानी भी न हो. साथ ही लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें.