रायपुर: इस साल अक्षय तृतीया पर सोलह साल बाद विशेष योग बन रहे हैं. इससे पहले यह संयोग साल 2003 में बना था. राशियों के मुताबिक खरीदारी करने में अति शुभ योग है. इस बार मृगशिरा नक्षत्र और अतिगंड योग के सहयोग से इच्छापूर्ति योग भी बन रहा है.
अक्षय तृतीया पूजन का मुहूर्त
- मुहूर्त- सुबह 6:40 से दोपहर 12:26 बजे तक
- अवधि- 6 घंटे
- सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त- सुबह 11:26 से रात 9:47 बजे तक
जाने अक्षय तृतीया से जुड़ी ये बातें
अबूझ मुहूर्त - अक्षय तृतीया सर्वसिद्ध अबूझ मुहूर्त तिथि है और मांगलिक कार्यों के लिए अति शुभ है. इस दिन विवाह, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य करने के लिए तिथि मुहूर्त आदि निकलवाने की जरूरत नहीं होती. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से समृद्धि आती है.
क्या है अक्षय तृतीया
इस साल अक्षय तृतीया 7 मई को है. कथा प्रसंग के मुताबिक एक बार लक्ष्मी जी ने विष्णु जी से कहा कि समस्त शुभ कार्य किसी न किसी मुहूर्त में होते हैं. जो इन मुहूर्त में नहीं कर पाएं, उनके लिए भी तो कुछ होना चाहिए. तब भगवान ने अपने अवतार दिवस यानी परशुराम जयंती पर अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त की संज्ञा दी. नाम के अनुरूप अक्षय तृतीया पर धन का क्षय नहीं होता. धनतेरस की तरह ही इस दिन स्वर्ण-रजत खरीदने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसी दिन त्रेता युग का शुभारम्भ भी माना गया है.
भगवान विष्णु के 24 अवतारों
पुराणों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से 3 अवतार हुए हैं. 24 अवतारों में से चौथा अवतार नर नारायण का है. धर्म की पत्नी मूर्ति के गर्भ से भगवान नर-नारायण की उत्पत्ति हुई. धर्म की स्थापना के लिए भगवान ने इस रूप में जन्म लिया था. वहीं बदरीनाथ धाम दो पहाड़ियों के बीच स्थित है. एक पर भगवान नारायण ने तपस्या की थी जबकि दूसरे पर नर ने.
उर्वशी को उत्पन्न करके इंद्र को भेंट किया
नारायण ने द्वापर युग में श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया जबकि नर अर्जुन रूप में अवतरित हुए थे. नारायण का तप भंग करने के लिए इंद्र ने अपनी सबसे सुंदर अप्सरा रंभा को भेजा था, लेकिन नारायण ने अपनी जंघा से रंभा से भी सुंदर अप्सरा उर्वशी को उत्पन्न करके इंद्र को भेंट कर दिया था.
अक्षय तृतीया पर खरीदें ये 6 चीजें
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदने की परंपरा है. कहा जाता है इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाए उसका कभी क्षय नहीं होता. लेकिन सोने के अलावा भी कुछ चीजें हैं जिन्हें जरूर खरीदना चाहिए.
क्या खरीदें
- इस दिन सोना, चांदी की वस्तुएं खरीदने के अलावा आप माता लक्ष्मी की चांदी की चरण पादुका को ले सकते हैं.
- इस दिन कौड़ियां जरूर खरीदें. मां लक्ष्मी को ये सबसे प्रिय चीजों में से है. अक्षय तृतीया का यह उपाय आपको आर्थिक तंगी से हमेशा बचा कर रखेगा.
- अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल मां को जरूर अर्पित करें. एकाक्षी नारियल मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है. अगर आप केवल नारियल खरीद लें तो भी आपको उतना ही फल मिलेगा जितना सोना खरीदने से मलता है.
- अक्षय तृतीया पर पारद की देवी लक्ष्मी घर पर लाएं और उनकी रोज पूजा करें. इससे आपके घर में भी धन की कमी नहीं होगी.
- अक्षय तृतीया के दिन आप श्रीयंत्र और स्फटिक का कछुआ खरीदें. धन संबंधी हर समस्या इससे खत्म होगी.
- अक्षय तृतीया पर मां की सबसे प्रिय वस्तु दक्षिणवर्ती शंख जरूर खरीदें. घर में धन को बढ़ाने का ये कारक होता है.