आरंग/रायपुर: जनता कर्फ्यू की वजह से पूरे प्रदेश में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं आरंग में एक चोर ने इस सन्नाटे का फायदा उठाते हुए मंदिर का ताला तोड़कर रुपए चोरी करने की कोशिश की. चोर को स्थानीय पार्षद ने चोरी करते हुए पकड़ लिया. पार्षद के चंगुल से चोर चकमा देकर निकल गया. फिलहाल पार्षद ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है.
जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे आरंग की दुकानें बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में रहकर इस कर्फ्यू को समर्थन दे रहे है. ऐसे में मंदिरों में भी पुजारी पूजा करने के बाद पट बंद कर निकल गए. इसका फायदा उठाते हुए मेन रोड के हरदेव लाल बाबा मंदिर में एक युवक ने घुसकर हुंडी तोड़ रुपए पार कर लिए. चोरी करते देख क्षेत्र के पार्षद ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. आस-पास के लोगों ने आरोपी की पहचान कर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
आरंग के भीड़-भाड़ वाले इलाके सदर रोड, बस स्टैंड, इंदिरा चौक,सब्जी बाजार पूरी तरह बंद है. पुलिस लगातार गश्त कर लोगों से घर में रहने का निवेदन कर रही है.