रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब सहायक आरक्षकों के अच्छे दिन (good days of assistant constables) आने वाले हैं. अब इन्हें प्रमोशन के साथ साथ वेतन वृद्धि की भी सौगात मिल सकती है. पिछले महीने सहायक आरक्षकों के परिवारवालों ने पीएचक्यू में प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग को रिपोर्ट तैयार करने को कहा था. अब इस मामले में डीजीपी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. जल्द ही प्रमोशन, वेतन और भत्ते को लेकर आदेश सरकार की तरफ से जारी किए जा सकते हैं.
सहायक आरक्षकों के वेतन में होगी वृद्धि !
पुलिस विभाग में कार्यरत सहायक आरक्षकों के लिए यह नए साल की सौगात की तरह होगा. पुलिस विभाग ने सहायक आरक्षकों को आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन देने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया है. इस खबर से सहायक आरक्षकों के परिवार में खुशी का माहौल है.
डीजीपी ने सौंपी रिपोर्ट
डीजीपी अशोक जुनेजा ने सीएम और गृहमंत्री के आदेश के बाद पुलिस हेडक्वार्टर को रिपोर्ट तैयार करने को कहा था. रिपोर्ट बनने के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. इस रिपोर्ट में सहायक आरक्षकों को वेतन बढ़ाने, मेडिकल सुविधा देने और ड्यूटी शेड्यूल से जुड़ी सिफारिशें की गई है.
सहायक आरक्षकों के परिवार वालों ने किया था आंदोलन
8 और 9 दिसबंर को सहायक आरक्षक के परिवार वालों ने छत्तीसगढ़ में आदोलन किया था. बीजापुर में सहायक आरक्षकों ने तो नौकरी छोड़ने तक की धमकी दे दी थी. रायपुर में यह आंदोलन उग्र भी हो गया था. पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था. सहायक आरक्षक के परिवार वालों ने बताया था कि सहायक आरक्षकों को 10 हजार रुपये सिर्फ वेतन के तौर पर मिलते हैं. उन्होंने कहा था कि हमारे परिवार के मुखिया हमेशा नक्सलियों से लोहा लेने का काम करते हैं. उन पर सबसे ज्यादा खतरा रहता है.