ETV Bharat / state

Himanta Biswa Sarma Visit असम सीएम हिमंत ने सीएम भूपेश को बताया भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर

Himanta Biswa Sarma Visit असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निसाना साधा है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने महादेव एप और 508 करोड़ के भ्रष्टाचार को लेकर सीएम भूपेश से जवाब मांगा है. हिमंत बिस्वा सरमा ने बलौदाबाजार भाटापारा, बिलाईगढ़ और धमतरी के सिहावा विधानसभा में चुनावी सभा की. chhattisgarh Election campaign

Himanta Biswa Sarma Visit
छत्तीसगढ़ में गरजेंगे हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 4:42 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम पांच बजे के बाद प्रदेश में चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. इसी के साथ 70 विधानसभा सीटों पर डोर टू डोर कैंपेन शुरु होगी. इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा प्रदेश के दौरे रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम भूपेश पर महादेव एप मामले में 508 करोड़ को लेकर हमला बोला.

सीएम बघेल के ट्वीट पर बोले सीएम हिमंत: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है, उसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि उस मामले की जांच कौन करेगा. इस पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भूपेश बघेल को अपनी सफाई देने की जरूरत है. दूसरे पर उंगली उठाने से आपका जो पाप है, वो गंगा मां आ कर साफ नहीं कर देती हैं. पहला बात जब तोमर जी के बेटे पर आरोप लगा तो तोमर जी खुद बोले कि ईडी जांच करे, सीबीआई जांच करे. लेकिन भूपेश बघेल तो ईडी और सीबीआई को भी जांच करने नहीं देते हैं. उल्टा दूसरे के ऊपर उंगली उठाते रहते हैं.''

"आप 508 करोड़ का हिसाब दे दो. आप दुनियाभर के भ्रष्टाचारियों की लिस्ट क्यों गिनाते हो. आप तो भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर हो, तो आपको मालूम होगा दुनिया में कौन भ्रष्टाचारी है. अभी भूपेश बघेल एक इनसाक्लोपेडिया हो गया. 508 करोड़ रुपया आपने खाया, फिर महादेव का नाम भी इस्तेमाल किया ताकि हिंदु का थोड़ा सर्वनाश हो जाए. आपने तो दोनों तीर लगा के रखे हैं. माल भी कमा रहे हो और हिंदू को भी बदनाम कर रहे हो. आपको छत्तीसगढ़ की जनता को सफाई देना है." - हिमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम

सीएम भूपेश से मांगी सफाई: उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को दूसरों की बात न करके अपने मामले पर सफाई देने और 508 करोड़ का हिसाब मांगा है. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन्हें टारगेट करने के सवाल पर हिमंता ने कहा कि ''मेरा नाम लेना तो सौभाग्य की बात है. कांग्रेसी लोग तो मेरा ही नाम लेते हैं, उससे उन्हें अच्छा नींद आती है. इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है.''

करप्शन को लेकर सीएम बघेल पर साधा निशाना: असम सीएम हिमंत ने आगे कहा, "यह छत्तीसगढ़ का चुनाव है. जैसे छत्तीसगढ़ में इनोवेशन हुआ करप्शन का, एप में, धान खरीदते हैं तो उसमें भी मिल मालिकों के साथ बंटवारा करते हैं. दारू का धंधा करो, एक लाइसेंस का एक बिना लाइसेंस का. ऐसा स्कैम कहीं नहीं हुआ है. हमारे देश में इतना करप्शन का इनोवेशन कहीं नहीं हुआ है, जितना छत्तीसगढ़ में हुआ है. एप बना के भी पैसा लूटना कोई पॉलिटिशियन तो आजकल सोचता भी नहीं है. भूपेश बघेल की सोच कितनी आगे निकल गई है."

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर, आज थमेगा चुनावी शोर, डोर टू डोर कैंपेन में जुटेंगे प्रत्याशी
पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे, महादेव एप कांड में है बीजेपी की मिलीभगत: सीएम भूपेश बघेल
रायपुर में प्रियंका गांधी के रोड शो का जबरदस्त स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को भेंट किया गदा

17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.जिसमें 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से 100 प्रत्याशी दागी है.वहीं 56 प्रत्याशियों पर अति गंभीर अपराध दर्ज है.आपको बता दें कि 70 विधानसभा सीटों पर 34 दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है.जिसमें पूर्व मंत्री, चार सांसद,एक केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम पांच बजे के बाद प्रदेश में चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. इसी के साथ 70 विधानसभा सीटों पर डोर टू डोर कैंपेन शुरु होगी. इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा प्रदेश के दौरे रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम भूपेश पर महादेव एप मामले में 508 करोड़ को लेकर हमला बोला.

सीएम बघेल के ट्वीट पर बोले सीएम हिमंत: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है, उसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि उस मामले की जांच कौन करेगा. इस पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "भूपेश बघेल को अपनी सफाई देने की जरूरत है. दूसरे पर उंगली उठाने से आपका जो पाप है, वो गंगा मां आ कर साफ नहीं कर देती हैं. पहला बात जब तोमर जी के बेटे पर आरोप लगा तो तोमर जी खुद बोले कि ईडी जांच करे, सीबीआई जांच करे. लेकिन भूपेश बघेल तो ईडी और सीबीआई को भी जांच करने नहीं देते हैं. उल्टा दूसरे के ऊपर उंगली उठाते रहते हैं.''

"आप 508 करोड़ का हिसाब दे दो. आप दुनियाभर के भ्रष्टाचारियों की लिस्ट क्यों गिनाते हो. आप तो भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर हो, तो आपको मालूम होगा दुनिया में कौन भ्रष्टाचारी है. अभी भूपेश बघेल एक इनसाक्लोपेडिया हो गया. 508 करोड़ रुपया आपने खाया, फिर महादेव का नाम भी इस्तेमाल किया ताकि हिंदु का थोड़ा सर्वनाश हो जाए. आपने तो दोनों तीर लगा के रखे हैं. माल भी कमा रहे हो और हिंदू को भी बदनाम कर रहे हो. आपको छत्तीसगढ़ की जनता को सफाई देना है." - हिमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम

सीएम भूपेश से मांगी सफाई: उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को दूसरों की बात न करके अपने मामले पर सफाई देने और 508 करोड़ का हिसाब मांगा है. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन्हें टारगेट करने के सवाल पर हिमंता ने कहा कि ''मेरा नाम लेना तो सौभाग्य की बात है. कांग्रेसी लोग तो मेरा ही नाम लेते हैं, उससे उन्हें अच्छा नींद आती है. इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है.''

करप्शन को लेकर सीएम बघेल पर साधा निशाना: असम सीएम हिमंत ने आगे कहा, "यह छत्तीसगढ़ का चुनाव है. जैसे छत्तीसगढ़ में इनोवेशन हुआ करप्शन का, एप में, धान खरीदते हैं तो उसमें भी मिल मालिकों के साथ बंटवारा करते हैं. दारू का धंधा करो, एक लाइसेंस का एक बिना लाइसेंस का. ऐसा स्कैम कहीं नहीं हुआ है. हमारे देश में इतना करप्शन का इनोवेशन कहीं नहीं हुआ है, जितना छत्तीसगढ़ में हुआ है. एप बना के भी पैसा लूटना कोई पॉलिटिशियन तो आजकल सोचता भी नहीं है. भूपेश बघेल की सोच कितनी आगे निकल गई है."

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर, आज थमेगा चुनावी शोर, डोर टू डोर कैंपेन में जुटेंगे प्रत्याशी
पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे, महादेव एप कांड में है बीजेपी की मिलीभगत: सीएम भूपेश बघेल
रायपुर में प्रियंका गांधी के रोड शो का जबरदस्त स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को भेंट किया गदा

17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.जिसमें 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से 100 प्रत्याशी दागी है.वहीं 56 प्रत्याशियों पर अति गंभीर अपराध दर्ज है.आपको बता दें कि 70 विधानसभा सीटों पर 34 दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है.जिसमें पूर्व मंत्री, चार सांसद,एक केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हैं.

Last Updated : Nov 15, 2023, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.