रायपुरः कांग्रेस के असम चुनाव प्रभारी और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय इन दिनों असम में डेरा जमाए हुए हैं. विधानसभा को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी असम की जनता को यह संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस जो घोषणा चुनाव के वक्त करती है, उसे पूरा करने का काम भी करती है.
रायपुर: आज से असम दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल
असम की जनता का भरोषा जीतना हैः विकास
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनता के बीच जाकर प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को जो वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के इन कार्यों को बताकर असम की जनता के बीच एक विश्वास पैदा किया जा रहा है. कांग्रेस ऐसे व्यक्ति से असम की जनता को गारंटी दिलवा रही है, जो खुद अपने राज्य में इस बात को प्रमाणित किया है.
असम में कांग्रेस का पांच प्रमुख चुनावी मुद्दा
असम में कांग्रेस पार्टी पांच प्रमुख चुनावी मुद्दों पर जनता के बीच वोट मांग रही है. जिसमें चाय बागान के मजदूरों को प्रतिदिन 365 रूपये दिहाड़ी देना. गृहणियों को हर माह 2000 रूपये सम्मान स्वरूप प्रदान करना. 5 साल के अंदर 5 लाख लोगों को रोजगार देना. 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ असम में सीएए लागू नहीं होने की गारंटी जैसे मुद्दे शामिल है.