रायपुर: आदिवासी समाज से आने वाले विष्णु देव साय को सीएम चुने जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने साय को बधाई दी है. अरविंद नेताम ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि आदिवासियों की जरूरत को अब एक आदिवासी सही तरीके से समझेगा. नेताम ने कहा कि दूर राज के गांवों में विकास जो नहीं पहुंच रहा था अब वो विकास तेजी से गांवों तक पहुंचेगा. विष्णुदेव साय आदिवासी समाज से आते हैं ऐसे में वो समाज के विकास और क्षेत्र को नई गति देने का भी काम करेंगे.
बीजेपी की तारीफ: नेताम ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए आदिवासी समाज से आने वाले द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने से जनजातीय समाज का मनोबल बढ़ा. विष्णुदेव साय के सीएम बनने से आदिवासी समाज का सीना और गर्व से चौड़ा हो गया. अरविंद नेताम ने कहा कि ये जनजातीय लोगों की खासियत होती है कि वो कहते कम हैं करते ज्यादा हैं. नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी काम ज्यादा करेंगे. नेताम ने कहा कि शपथ ग्रहण में शामिल होने का उनको भी आमंत्रण मिला है वो जरूर शपथ ग्रहण में शामिल होने जाएंगे.
नई सरकार से उम्मीदें: पूर्व केंद्रीय मंत्री नेताम ने कहा कि कल कारखाने विकास के लिए जरूरी हैं. प्राकृतिक संसाधनों को अगर नष्ट नहीं कर विकास किया जाए तो वहीं विकास सच्चा विकास होता है. नई सरकार से मुझे बड़ी उम्मीदें हैं. नई सरकार जनजातीय समाज की भावना का ख्याल रखेगी और विकास विनाश के नाम पर नहीं होगा ये उम्मीद है. आदिवासी क्षेत्र जो विकास की राह में पिछड़ गए हैं उनको तरक्की की राह पर ले जाना जरूरी है.