रायपुर: बस्तर संभाग में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "छत्तीसगढ़ में अपनी हार सुनिश्चित देखकर कांग्रेस पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग के षड्यंत्र पर उतर आई है. भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन के राजनीतिकरण के जरिए मौत के घाट उतारा जा रहा है. यह कोई इत्तेफाक नहीं है. सोची समझी सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है."
कांग्रेस के मौन पर साव ने उठाए सवाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "हाल ही बस्तर संभाग में पिछले 1 माह में भाजपा 4 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. यह सीधे तौर पर राजनीतिक हत्या है. कांग्रेस की सरकार के संरक्षण में इस तरह की नृशंस हत्याएं हो रही हैं और कांग्रेस मौन है. घटनाक्रम देखने लायक है. एक हत्या जगदलपुर में, एक नारायणपुर में, एक बीजापुर में और एक दंतेवाड़ा में हर जगह हत्याएं कर दहशत का माहौल बनाया जा रहा है."
अरुण साव ने कांग्रेस पर लगाए गंभार आरोप: अरुण साव ने कहा " कांग्रेस यह समझ चुकी है कि अब वह सत्ता से बाहर हो रही है, तो पैर उखड़ते देख कांग्रेस के हाथ फूल गए हैं. वह बस्तर में चुनाव जीतने के लिए रक्तपात का सहारा ले रही है. कांग्रेस समझती है कि हिंसा में भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या कराने से भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश कम हो जाएगा. लेकिन गलतफहमी पाल कर बैठी है. भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष की कोख से उत्पन्न हुए बलिदानी कार्यकर्ता हैं."
यह भी पढ़ें: Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, इतने लीडर को उतारा मौत के घाट
"कांग्रेस के आतंक का लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे मुकाबला": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "हमारे कार्यकर्ताओं ने हमेशा शांति की स्थापना के लिए प्राण की बाजी लगाई है. हम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अनुयायी हैं. हमने कश्मीर में बलिदान दिया हैं और कश्मीर को शांति की राह पर लाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. धारा 370 और 35 ए खत्म की है. इसी तरह भाजपा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आतंक का लोकतांत्रिक तरीके से डटकर मुकाबला कर रही है और यकीनन हम जीत हासिल करके बस्तर और छत्तीसगढ़ को आतंक से मुक्त करा कर विकास के रास्ते पर ले जाएंगे."
इन 4 कार्यकर्ताओं की हुई है हत्या: अरुण साहू ने कहा कि "पिछले 1 महीने में हमारे चार कर्मठ कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. जिनमें बस्तर जिला मंत्री बुधराम करटाम की हत्या, बीजापुर जिले में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की नृशंस हत्या, नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या, फिर दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच रामधर अलामी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या हुई है. छत्तीसगढ़ महतारी अपने इन सपूतों के रक्त को देखकर दुखी है."
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुछ हुआ, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे कांग्रेस: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "कांग्रेस सरकार दो मोर्चों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध षड्यंत्र कर रही है. एक तरफ हत्या कराई जा रही है. पुलिस के जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है, उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा है. नारायणपुर में सरकारी संरक्षण में हो रहे धर्मांतरण का विरोध करने पर भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा नेताओं, कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादकर जेल भेज दिया गया, ताकि उनका मनोबल टूट जाये."
यह भी पढ़ें: Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, इतने लीडर को उतारा मौत के घाट
भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा कम करने का लगाया आरोप: अरुण साव ने आगे कहा कि "कांग्रेस सरकार लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा भी कम कर रही है. ऐसे में यह बात और साफ हो जाती है कि यह टारगेट किलिंग है. चुनाव में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या करवाकर छत्तीसगढ़ की राजनीति को कलंकित करने का काम कर रही है. एक तरफ हत्या, दूसरी तरफ झूठे मुकदमे और तीसरी तरफ जिला बदर करने के नोटिस. जनता सब देख रही है, हम चुनौती देना चाहते हैं कि कांग्रेस ने यह सब बंद नहीं किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे."
मामले पर निष्पक्ष जांच कराने की मांग: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के 4 कार्यकताओं की शहादत को हम भुलाएंगे नहीं. रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में मशाल यात्रा निकाली जाएगी. ऐसी हिंसक घटनाओं के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता का साथ आम जनता भी दे रही है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले पर निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई भी हो. अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आने वाले दिनों में भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी."