रायपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. दिनभर आए रूझानों के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बड़े मार्जिन से बढ़त बनाई है. भाजपा को इस बार कार्नाटक में बड़ा झटका लगा है. कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम बघेल के बायन पर निशाना साधा है.
सीएम के बयान पर साव का पलटवार: सीएम भूपेश बघेल ने कार्नाटक चुनाव को लेकर ट्वीट किया था कि "बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हार." मुख्यमंत्री के बजरंगबली वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है.
"जहां तक बजरंगबली की बात है. कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम को काल्पनिक और बजरंगबली को कैद करने की कोशिश की बात कही. निश्चित रूप से भगवान राम का आशीर्वाद और हनुमान जी का आशीर्वाद राष्ट्र भक्तों पर होगा और भारतीय जनता पार्टी के लिए होगा." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बुलडोजर और नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर अरुण साव ने पलटवार किया
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल भारत के बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े लोकप्रिय नेता हैं. आज नरेंद्र मोदी आम लोगों के दिलों पर राज करते हैं. जिस प्रकार से गरीब कल्याण की योजना नरेंद्र मोदी ने देश में चलाई है. आम लोगों के दिलों में आज नरेंद्र मोदी के लिए बड़ा स्थान है. वह हमारे सर्वमान्य नेता हैं. जहां तक बुलडोजर की बात है तो, छत्तीसगढ़ में जिस तरह के हालात हैं, जिस तरह से छत्तीसगढ़ में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है. जिस तरह से धर्मांतरण का खेल हो रहा है, निश्चित रूप से जिहादियों और अपराधियों के ऊपर छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर चलेगा." -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें: |
अमरजीत भगत के बयान पर अरुण साव ने पलटवार किया. "कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. यह विकास की बातें कांग्रेस को नाटक नौटंकी लगती है. आज गरीब जनता से पूछिए जिनके घरों में शौचालय बना, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास मिला, जिनके घर में उज्जवला गैस कनेक्शन के तरह चूल्हा और एलपीजी की सुविधा मिली. आयुष्मान भारत योजना कार्ड से मुफ्त में इलाज की व्यवस्था की गई. किसानों को सालाना 6000 रुपए प्रधानमंत्री किसान न्याय निधि मिली है. आज देश का बहुमुखी विकास हो रहा है. कांग्रेस को यही चीज रास नहीं आ रही है. विकास की बातें कांग्रेस को पता नहीं है, इसलिए उन्होंने बेतुका बयान दिया है. -अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं. भाजपा और कांग्रेस अभी से चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा धर्मांतरण, बेरोजगारी और शराब घोटाले के मुद्दे को लेकर सरकार पर हलमावर है. जबकि कांग्रेस सरकार अपने विकासकार्यों के दम पर दोबारा जीत का दावा कर रही है.