रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आई उत्तरप्रदेश की टीम ने ETV भारत से बातचीत की. आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों ने बताया की वे कर्मा नृत्य की प्रस्तुति देंगे. कलाकारों ने बताया कि ये कर्मा नृत्य ठंड के मौसम में किया जाता है. ये नृत्य बड़ादेव को मनाने के लिए करम डाल को रखकर किया जाता है. कलाकारों ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ आकर बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सराहना भी की है.