रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नाम का उपयोग कर BSC नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने ठगी के दोनों शातिरों को नवादा के बिहार से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि दोनों शातिर संदीप उर्फ सोनू और सीजन कुमार, जिसमें संदीप इसके पहले भी धोखाधड़ी के मामले में नवादा जेल जा चुका है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर और 4 नग मोबाइल भी जब्त किया है.
प्रदीप चौबे ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मामले की शिकायत मंडल के सलाहकार प्रदीप चौबे ने राजधानी के राखी थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि 16 जून 2019 को BSC नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों आरोपी मंडल के नाम का उपयोग कर प्रवेश दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी.
पढ़ें : छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में मुठभेड़, पुलिस ने बरामद किये सात नक्सलियों के शव, देखें वीडियो
व्यापमं को लेकर पूछताछ जारी
फिलहाल राखी पुलिस दोनों आरोपियों से व्यापमं को लेकर पूछताछ कर रही है. सवाल ये उठता है कि सुरक्षा होने के बावजूद आरोपियों के पास व्यापमं का डाटा कहां से आया.