रायपुर: शहर के मुजगहन थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि रेप का आरोपी भी नाबालिग है. पीड़ित के पेट में गर्भ ठहरने के बाद इसकी जानकारी उसके परिजन को हुई, तब जाकर मामले के खुलासा हुआ. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है.
रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि, बालक ने नाबालिग लड़की को 23 जनवरी से 23 फरवरी के मध्य अपने घर बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान नाबगिग गर्भवती हो गई. तब परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद मुजगहन थाना में लड़की ने परिजनों के साथ आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें - रायपुर: उरला पुलिस स्टेशन में लगाया गया सैनिटाइजर टनल
प्रदेश इन दिनों कोरोना के कहर से परेशान हैं. प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस का खतरा फैल रहा है. इसे रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इस संकटकाल में अपराधिक मामले भी सामने आ रहे हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए रायपुर पुलिस लगातार अपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है और लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें - रायपुर: नगर निगम प्रशासन बरसात से पहले करा रहा नालों की सफाई