रायपुर: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक मेकाहारा में भर्ती मरीज ने ETV भारत के जरिए वहां की अव्यवस्थाओं की पोल खोली थी. मरीज ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में उनका ख्याल नहीं रखा जा रहा है और सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. जिसके बाद हमने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तक ये बात पहुंचाई और उन्होंने फौरन अस्पताल के अधीक्षक विनीत जैन को दूरभाष पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे. हॉस्पिटल में व्यवस्था सुधर गई है. मरीज ने ETV भारत को धन्यवाद कहा है, साथ ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का भी आभार जताया है.
पेशेंट ने ETV भारत से बातचीत में बताया था कि किस तरह अस्पताल में मरीजों की अनदेखी की जा रही है. ETV भारत की खबर के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई थी. खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी. शुक्रवार को उसी मरीज ने ETV भारत को धन्यवाद देते हुए जानकारी दी कि इस खबर के बाद से अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार आया है.
खबर का असर: मेकाहारा में कोरोना मरीज के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
ये था मामला
प्रदेश में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शासन ने डेडिकेटेड कोविड 19 अस्पताल तैयार करवाए हैं. इनमें सबसे बड़ा वार्ड शहर के मेकाहारा में तैयार किया गया है. जहां भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही थी. यहां भर्ती एक मरीज के मुताबिक जबसे उसे वहां इलाज के लिए लाया गया था, उसके बाद से सिर्फ एक बार ही डॉक्टरर्स उसके पास आए थे. उसके बाद से उसका हाल जानने न तो डॉक्टरर्स आए न ही अस्पताल का कोई स्टाफ.
छत्तीसगढ़ : मेकाहारा में भर्ती मरीज का आरोप- अस्पताल ने भगवान भरोसे छोड़ा
दवाईयों के बारे में नहीं मिल रही थी जानकारी
अस्पताल में इस कदर अव्यवस्था थी कि मरीजों को जो दवाईयां दी गई थी, उसकी जानकारी तक नहीं दी गई. मरीजों को ये तक नहीं बताया गया कि उन्हें दी गई दवाईयों को कब, कैसे और कितनी मात्रा में खाना है. इसके अलावा मरीजो के लिए सैनिटाइजर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. साथ ही साथ अस्पताल में खाना परसने की व्यवस्था भी नहीं की गई थी. मरीजों को खुद ही टेबल तक जाकर खाना लेना पड़ता था. ETV भारत की खबर के बाद अब अस्पताल प्रबंधन ने अपनी व्यवस्थाओं में सुधार किया है.