ETV Bharat / state

kumbh Rashifal 2023 कुंभ राशि वाले जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2023 का राशिफल

Aquarius Yearly Horoscope 2023 साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में आने वाला साल ज्योतिष के लिहाज से राशियों पर क्या असर डालेगा ये भी जानना जरुरी है. New Year Yearly Horoscope 2023 Prediction कौन सी राशि के लिए आने वाला साल खुशियां लाएगा और किस राशि के लिए समय थोड़ा उलटफेर भरा होगा. आज हम अपने इस लेख से जानेंगे कुंभ राशि का नववर्ष 2023 राशिफल. kumbh Rashifal 2023

Aquarius Horoscope 2023
कुंभ राशि वाले जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2023 का राशिफल
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:29 PM IST

कुंभ राशि वाले जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2023 का राशिफल

रायपुर : Aquarius Yearly Horoscope 2023 कुंभ राशि काल (Horoscope 2023 )पुरुष की 11वीं राशि मानी जाती (Aquarius Horoscope 2023 )है. इसके स्वामी शनि महाराज है. इस राशि में शनि मूल त्रिकोण पर होते हैं. शुक्र और बुध इस राशि के मित्र ग्रह हैं. जो चिंतनशील मननशील और विचारों से युक्त आकाशीय तत्व की राशि है. यह शनि के प्रभावित होते हैं. इनका अंक 8 माना गया है 8, 17, 26 तारीखों में जन्मे कुंभ राशि वाले जातक के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं. कुंभ राशि में वर्ष के प्रारंभ में शनिदेव का आगमन होगा, जो साढ़ेसाती से ग्रसित राशि रहेगी. वर्षभर सुंदरकांड हनुमान चालीसा बजरंग बाण हनुमानाष्टक और हनुमान बाहुक पढ़ना जप करना श्रेष्ठ रहेगा. संभव सुंदरकांड का सामूहिक आयोजन करवाएं.kumbh Rashifal 2023


कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का भविष्य ::ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा का कहना (Rashifal 2023 ) है कि "शनि से संबंधित चीजें जैसे काली नीली वस्तुओं का दान करें. वर्ष भर शनिवार के दिन श्री हनुमान जी का दर्शन हनुमान जी की पूजा और पीपल के वृक्ष में दीपक जलाकर पूजा आराधना करना उत्तम रहेगा. पीपल का वृक्ष नवीन ऊर्जा प्रदान करेगा. वृक्ष के नीचे बैठकर विधि-विधानपूर्वक श्री सुंदरकांड गीता विष्णु सहस्त्रनाम आदि का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा. व्यापार में नए समीकरण बनेंगे. दिया गया उधार विशेष प्रयास से मिलने के योग हैं. उधार लेन-देन में सावधानी बरतें. यश प्राप्ति के योग्य. विद्यार्थी वर्ग को श्री गणेश चालीसा श्री गणेश सहस्त्रनाम पाठ करने से लाभ मिलेगा. कुंभ राशि वाले जातक को शनि सक्रिय बनाए रखेंगे. वर्ष भर कुंभ राशि वाले जातक को एक्टिव रहना होगा."career money marriage Astrology Predictions


ये भी पढ़ें- धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला वार्षिक राशिफल 2023

बन जाएंगे बिगड़े काम:ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "जनसंपर्क जनसंवाद और नूतन परिचर्चा से कार्य सिद्ध होंगे. श्रम साध्य प्रयासों से लाभ मिलेगा. अनुकूलता बनाकर रखें. धर्म संबंधी कार्यों में मन लगा रहेगा. तीसरे भाव का राहु कुंभ राशि वाले जातक की बात में विश्वास का उत्साहवर्धन करता रहेगा. दूसरे भाव का गुरु ग्रह कुंभ राशि वाले जातक के लिए योग कारक है. कुटुंबी जन का सहयोग मिलेगा. परिवार के लोग कुंभ राशि वाले जातक की बात मानेंगे. घर परिवार में यश प्राप्त होने के संकेत. अधिक चिंतन और मनन से बचने का प्रयास करें. संतुलित रूप से चिंतन करें. कार्ययोजना बनाकर काम करना श्रेष्ठ रहेगा. पराक्रम भाव में वर्षभर राहु का प्रभाव रहेगा. अतः आत्मविश्वास का स्तर अच्छा रहेगा. ऊर्जा का स्तर उन्नत बना रहेगा. नवम भाव में केतु धर्म आध्यात्म के लिए प्रेरित कर रहा है. अनुलोम विलोम, योग, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम आदि से आपके कार्य सिद्ध होंगे. स्वास्थ्य और मन अनुकूल रहेगा."Astrology Predictions in hindi

कुंभ राशि वाले जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2023 का राशिफल

रायपुर : Aquarius Yearly Horoscope 2023 कुंभ राशि काल (Horoscope 2023 )पुरुष की 11वीं राशि मानी जाती (Aquarius Horoscope 2023 )है. इसके स्वामी शनि महाराज है. इस राशि में शनि मूल त्रिकोण पर होते हैं. शुक्र और बुध इस राशि के मित्र ग्रह हैं. जो चिंतनशील मननशील और विचारों से युक्त आकाशीय तत्व की राशि है. यह शनि के प्रभावित होते हैं. इनका अंक 8 माना गया है 8, 17, 26 तारीखों में जन्मे कुंभ राशि वाले जातक के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं. कुंभ राशि में वर्ष के प्रारंभ में शनिदेव का आगमन होगा, जो साढ़ेसाती से ग्रसित राशि रहेगी. वर्षभर सुंदरकांड हनुमान चालीसा बजरंग बाण हनुमानाष्टक और हनुमान बाहुक पढ़ना जप करना श्रेष्ठ रहेगा. संभव सुंदरकांड का सामूहिक आयोजन करवाएं.kumbh Rashifal 2023


कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का भविष्य ::ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा का कहना (Rashifal 2023 ) है कि "शनि से संबंधित चीजें जैसे काली नीली वस्तुओं का दान करें. वर्ष भर शनिवार के दिन श्री हनुमान जी का दर्शन हनुमान जी की पूजा और पीपल के वृक्ष में दीपक जलाकर पूजा आराधना करना उत्तम रहेगा. पीपल का वृक्ष नवीन ऊर्जा प्रदान करेगा. वृक्ष के नीचे बैठकर विधि-विधानपूर्वक श्री सुंदरकांड गीता विष्णु सहस्त्रनाम आदि का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा. व्यापार में नए समीकरण बनेंगे. दिया गया उधार विशेष प्रयास से मिलने के योग हैं. उधार लेन-देन में सावधानी बरतें. यश प्राप्ति के योग्य. विद्यार्थी वर्ग को श्री गणेश चालीसा श्री गणेश सहस्त्रनाम पाठ करने से लाभ मिलेगा. कुंभ राशि वाले जातक को शनि सक्रिय बनाए रखेंगे. वर्ष भर कुंभ राशि वाले जातक को एक्टिव रहना होगा."career money marriage Astrology Predictions


ये भी पढ़ें- धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला वार्षिक राशिफल 2023

बन जाएंगे बिगड़े काम:ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "जनसंपर्क जनसंवाद और नूतन परिचर्चा से कार्य सिद्ध होंगे. श्रम साध्य प्रयासों से लाभ मिलेगा. अनुकूलता बनाकर रखें. धर्म संबंधी कार्यों में मन लगा रहेगा. तीसरे भाव का राहु कुंभ राशि वाले जातक की बात में विश्वास का उत्साहवर्धन करता रहेगा. दूसरे भाव का गुरु ग्रह कुंभ राशि वाले जातक के लिए योग कारक है. कुटुंबी जन का सहयोग मिलेगा. परिवार के लोग कुंभ राशि वाले जातक की बात मानेंगे. घर परिवार में यश प्राप्त होने के संकेत. अधिक चिंतन और मनन से बचने का प्रयास करें. संतुलित रूप से चिंतन करें. कार्ययोजना बनाकर काम करना श्रेष्ठ रहेगा. पराक्रम भाव में वर्षभर राहु का प्रभाव रहेगा. अतः आत्मविश्वास का स्तर अच्छा रहेगा. ऊर्जा का स्तर उन्नत बना रहेगा. नवम भाव में केतु धर्म आध्यात्म के लिए प्रेरित कर रहा है. अनुलोम विलोम, योग, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम आदि से आपके कार्य सिद्ध होंगे. स्वास्थ्य और मन अनुकूल रहेगा."Astrology Predictions in hindi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.