ETV Bharat / state

15 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 369.6 मिमी बारिश

छत्तीसगढ़ में 1 जून से 15 जुलाई तक 369.6 मिमी औसत बारिश (rain in chhattisgarh) हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 703.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:36 AM IST

रायपुर: राजधानी में गुरुवार के दिन भी उमस भरी गर्मी देखने को मिली. बादल तो छाए रहे, लेकिन बदरा नहीं बरसे. वैसे तो 2-3 दिन पहले बारिश हुई, लेकिन मूसलाधार बारिश का लोगों को अभी भी इंतजार है. बारिश ठीक से नहीं होने के कारण फिर से एक बार तेज और उमस भरी गर्मी लोगों को महसूस हो रही है. प्रदेश में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन बारिश ठीक से नहीं हो रही है और इसमें ब्रेक की स्थिति है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

15 जुलाई तक राज्य में 369.6 मिमी वर्षा दर्ज

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 15 जुलाई तक 369.6 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 703.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बरसेंगे बदरा, गाज गिरने की भी संभावना

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 339.7 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 301.7 मिमी, कोण्डागांव में 334.8 मिमी, कांकेर में 325.7 मिमी, नारायणपुर में 425.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 308.9 और बीजापुर में 425.3 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई.

1 जून से 15 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा703.3 मिमी
सरगुजा287.2 मिमी
सूरजपुर397.4 मिमी
बलरामपुर322.1 मिमी
जशपुर376.9 मिमी
कोरिया316.3 मिमी
रायपुर339.7 मिमी
बलौदाबाजार446.1 मिमी
गरियाबंद386.4 मिमी
महासमुंद323.9 मिमी
धमतरी349.9 मिमी
बिलासपुर354.7 मिमी
मुंगेली259.6 मिमी
रायगढ़304.1 मिमी
जांजगीर चांपा378.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही352.8 मिमी
दुर्ग382.3 मिमी
कबीरधाम302.4 मिमी
राजनांदगांव280.9 मिमी
बालोद313.9 मिमी
बेमेतरा473.6 मिमी
बस्तर301.7 मिमी
कोंडागांव334.8 मिमी
कांकेर325.7 मिमी
नारायणपुर425.8 मिमी
कोरबा575.9 मिमी
बीजापुर425.3 मिमी

रायपुर: राजधानी में गुरुवार के दिन भी उमस भरी गर्मी देखने को मिली. बादल तो छाए रहे, लेकिन बदरा नहीं बरसे. वैसे तो 2-3 दिन पहले बारिश हुई, लेकिन मूसलाधार बारिश का लोगों को अभी भी इंतजार है. बारिश ठीक से नहीं होने के कारण फिर से एक बार तेज और उमस भरी गर्मी लोगों को महसूस हो रही है. प्रदेश में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन बारिश ठीक से नहीं हो रही है और इसमें ब्रेक की स्थिति है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

15 जुलाई तक राज्य में 369.6 मिमी वर्षा दर्ज

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 15 जुलाई तक 369.6 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 703.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बरसेंगे बदरा, गाज गिरने की भी संभावना

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 339.7 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 301.7 मिमी, कोण्डागांव में 334.8 मिमी, कांकेर में 325.7 मिमी, नारायणपुर में 425.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 308.9 और बीजापुर में 425.3 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई.

1 जून से 15 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा703.3 मिमी
सरगुजा287.2 मिमी
सूरजपुर397.4 मिमी
बलरामपुर322.1 मिमी
जशपुर376.9 मिमी
कोरिया316.3 मिमी
रायपुर339.7 मिमी
बलौदाबाजार446.1 मिमी
गरियाबंद386.4 मिमी
महासमुंद323.9 मिमी
धमतरी349.9 मिमी
बिलासपुर354.7 मिमी
मुंगेली259.6 मिमी
रायगढ़304.1 मिमी
जांजगीर चांपा378.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही352.8 मिमी
दुर्ग382.3 मिमी
कबीरधाम302.4 मिमी
राजनांदगांव280.9 मिमी
बालोद313.9 मिमी
बेमेतरा473.6 मिमी
बस्तर301.7 मिमी
कोंडागांव334.8 मिमी
कांकेर325.7 मिमी
नारायणपुर425.8 मिमी
कोरबा575.9 मिमी
बीजापुर425.3 मिमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.