रायपुर: राजधानी रायपुर में तकरीबन 22 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे निर्माण कराया गया है, लेकिन निर्माण के बाद से ही एक्सप्रेस-वे बंद कर दिया गया है. खराब मटेरियल की वजह से ये रास्ता जगह-जगह से धंसने लगा था, जिसके कारण इसे बंद कर दिया गया है.
रायपुर से धमतरी मार्ग पर लोगों की सहूलित के लिए 300 करोड़ की लागत से बनाए गए एक्सप्रेस-वे की सुविधा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लोकार्पण के पहले ही इस रास्ते को शुरू कर दिया गया था, लेकिन सड़क के धंसने की शिकायत मिलने के बाद से बंद कर दिया गया. बंद होने की वजह से लोग आवगमन के लिए एप्रोच रोड का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है.
मामले में PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'एक्सप्रेस-वे की जांच रिपोर्ट सीएम को सौंप दी गई है, इस मामले पर वो उचित फैसला लेंगे.' एप्रोच रोड के बंद होने पर मंत्री ने कहा कि 'एक्सप्रेस-वे पर लगी प्लेट तिरछी हो रही है, जिससे उसके गिरने का खतरा बना हुआ है, हादसा न हो इसलिए उसे बंद किया गया है.'