रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बार-बार प्रशिक्षित स्टाफ की कमी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 1 साल के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का प्रस्ताव बनाया था. विभाग की योजना इसे 13 जून तक पूरा कर लेने की है. जिससे 15 जून से कक्षाएं शुरू हो सके. पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ने डिप्लोमा कोर्स (एक साल) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन भरने की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो रही है. इच्छुक लोग 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
बस्तर में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों ने 6 घंटे व्यापार की मांगी इजाजत
5 जून को जारी होगी मेरिट सूची
विभाग के निर्देश के मुताबिक इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 20 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. यह 31 मई तक चलेगी. विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के आधार पर 5 जून को मेरिट सूची जारी की जाएगी. जिसके बाद सीटों का आवंटन होगा. 15 जून से कक्षाएं शुरू हो जाएगी. बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए न्यूनतम एजुकेशन स्टैंडर्ड हायर सेकेंडरी तक तय की है. प्रवेश के लिए व्यक्ति को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
'गांवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़े छिपा रही है बघेल सरकार'
इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन की भी होगी पढ़ाई
इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन पाठ्यक्रम की मेडिकल कॉलेज में कुल 35 लोगों सीट है. प्रवेश में आरक्षण के सामान्य नियम लागू होंगे. इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन पाठ्यक्रम के लिए 3500 रुपए का शुल्क है. इसमें 1000 रुपए प्रवेश शुल्क है. 2700 रुपए ट्यूशन फीस है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को केवल 1000 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा.
रायपुर: कोरोना वैक्सीनेशन में कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग
प्रवेश के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
• आवेदक की उम्र 17 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए
• आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए
• आवेदक मेडिकली फिट होना चाहिए