रायपुर: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडल की ओर से संचालित प्राच्य संस्कृत विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की घोषणा कर दी गई है. संस्कृत स्कूलों में 10वीं-12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने वाली है. जोकि 24 मार्च तक चलेगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक होगी.
वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने भी 10वीं-12वीं की घोषणा कर दी है. बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले ही एक हेल्पलाइन नंबर चालू कर दिया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर 20 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर-18002334363 पर बच्चे कॉल करके अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं. बता दें कि प्रदेशभर के मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक और विषय विशेषज्ञ बच्चों और उनके पालकों की समस्याओं का समाधान करेंगे. इस बार प्रदेशभर से 22 विषय विशेषज्ञ और काउंसलर बोर्ड ऑफिस में उपस्थित रहेंगे.