रायपुर: देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लागू है. जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन बंद होने की वजह से कई लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. महाराष्ट्र के गोंदिया में फंसे आंध्रप्रदेश के 10 छात्र पैदल चलते हुए सोमवार को रायपुर पहुंचे हैं.
गोंदिया से पैदल आए छात्र
आंध्रप्रदेश के 10 छात्र ऑर्गेनिक खेती की ट्रेनिंग लेने गोंदिया (महाराष्ट्र) गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए. छात्रों का कहना है कि हमारी ट्रेनिंग वहां पर पूरी हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण हम वापस नहीं जा पा रहे थे. छात्रों ने बताया कि गोंदिया से 3 दिनों तक पैदल चलकर वे रायपुर पहुंचे हैं और अब उन्हें आंध्रप्रदेश तक जाना है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर लाभांडी भेजा गया
निगम प्रशासन और स्वयंसेवी संस्था की ओर से भूखे छात्रों को भोजन कराया गया. वे दो दिनों से भूखे थे. यहां पर उन्हें खाने के पैकेट और फल दिए गए. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में छात्रों को शासन की ओर से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर लाभांडी भेजा गया है. लेकिन सवाल ये है कि छात्र स्टेट बॉर्डर क्रॉस कर यहां तक कैसे पहुंच गए.