ETV Bharat / state

Amritpal Singh रायपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली, भूपेश ने कहा- सालों से शांत पंजाब में हालात बिगड़े - Amritpal Singh supportor Rally in Raipur

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली गई. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस जारी किया. सीएम भूपेश बघेल ने पंजाब सरकार पर हमला बोला.

Amritpal Singh rally in Raipur
रायपुर में अमृतपाल के समर्थन में रैली
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:44 AM IST

रायपुर में अमृतपाल के समर्थन में रैली

रायपुर: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में रैली निकाली गई. तेलीबांधा से शुरू हुई रैली पंचशील नगर में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने जाकर खत्म हुई. रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमृतपाल के समर्थन में नारे लगाए और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला भी फूंका.

आयोजकों को रायपुर पुलिस का नोटिस: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया- " रायपुर में अमृतपाल समर्थकों ने पैदलमार्च निकाला. पुलिस को रैली की बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बिना अनुमति के रैली निकालने पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है. "

अमृतपाल निर्दोष है, फंसाने की हो रही कोशिश: रैली निकालने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमृतपाल सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए. आप पार्टी और भगवंत मान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. बाबा बूढ़ा साहेब कमेटी मेंबर दिलेर सिंह ने बताया " अमृतपाल निर्दोष है. अमृतपाल का कोई कसूर नहीं है. अमृतपाल सिक्खों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी वजह से सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो गई है." आगे की रणनीति बताते हुए दिलेर सिंह ने कहा जब तक सिक्खों को इंसाफ नहीं मिलता तब तक टाटीबंध गुरुद्वारे में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

Amritpal Singh Case : अमृतपाल के परामर्शदाता पपलप्रीत ने भागने में मदद की, महाराष्ट्र में अलर्ट

पंजाब सरकार पर भूपेश बघेल का आरोप: रायपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकालने पर भूपेश बघेल ने कहा स्थानीय प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है. बघेल ने कहा "पंजाब सालों तक शांत रहा लेकिन जब से नई सरकार बनी है तब से हालत लगातार बिगड़ते जा रहे है. जिस तरह से घटनाएं हुई हैं वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. "

सत्र के दौरान अमृतपाल के समर्थन में रैली दुर्भाग्य: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में अमृतपाल के समर्थन में रैली निकालने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि रैली ऐसे समय में निकाली गई जब राजधानी में विधानसभा का सत्र चल रहा है.

रायपुर में अमृतपाल के समर्थन में रैली

रायपुर: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में रैली निकाली गई. तेलीबांधा से शुरू हुई रैली पंचशील नगर में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने जाकर खत्म हुई. रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमृतपाल के समर्थन में नारे लगाए और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला भी फूंका.

आयोजकों को रायपुर पुलिस का नोटिस: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया- " रायपुर में अमृतपाल समर्थकों ने पैदलमार्च निकाला. पुलिस को रैली की बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बिना अनुमति के रैली निकालने पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है. "

अमृतपाल निर्दोष है, फंसाने की हो रही कोशिश: रैली निकालने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमृतपाल सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए. आप पार्टी और भगवंत मान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. बाबा बूढ़ा साहेब कमेटी मेंबर दिलेर सिंह ने बताया " अमृतपाल निर्दोष है. अमृतपाल का कोई कसूर नहीं है. अमृतपाल सिक्खों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी वजह से सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो गई है." आगे की रणनीति बताते हुए दिलेर सिंह ने कहा जब तक सिक्खों को इंसाफ नहीं मिलता तब तक टाटीबंध गुरुद्वारे में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

Amritpal Singh Case : अमृतपाल के परामर्शदाता पपलप्रीत ने भागने में मदद की, महाराष्ट्र में अलर्ट

पंजाब सरकार पर भूपेश बघेल का आरोप: रायपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकालने पर भूपेश बघेल ने कहा स्थानीय प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है. बघेल ने कहा "पंजाब सालों तक शांत रहा लेकिन जब से नई सरकार बनी है तब से हालत लगातार बिगड़ते जा रहे है. जिस तरह से घटनाएं हुई हैं वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. "

सत्र के दौरान अमृतपाल के समर्थन में रैली दुर्भाग्य: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में अमृतपाल के समर्थन में रैली निकालने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि रैली ऐसे समय में निकाली गई जब राजधानी में विधानसभा का सत्र चल रहा है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.