रायपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई फिल्मी हस्तियों को मिलेट से बने गिफ्ट हैंपर्स भेजे थे. इसी हैम्पर को पाकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. इसके लिए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि ''छत्तीसगढ़ वैसे तो कई विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. आपके भेजे गए मिलेट के खाद्य पदार्थों के लिए आपका धन्यवाद.'' मुख्यमंत्री ने इस पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन का धन्यवाद जताया है.
मकर संक्रांति के अवसर पर भेजा था बधाई संदेश : बता दें कि गिफ्ट हैंपर्स के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मकर संक्रांति की बधाई भी भेजी थी. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी थी.मिलेट्स के स्वाद को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए ये सीएम भूपेश बघेल का सराहनीय कदम था. जिसकी प्रतिक्रिया अब देश के हर हिस्से से आ रही है.
पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ :आपको बता दें कि राज्य सरकार लगातार मिलेट्स को बढ़ावा दे रही है. मिलेट्स को प्रोत्साहन देने के क्रम में हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सभी विधायकों को मिलेट्स से बने व्यंजनों का लंच भी करवाया था. छत्तीसगढ़ सरकार के मिलेट्स को लेकर किए जा रहे कार्यों की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मिलेट्स उत्पादन के लिए बजट में हुई बड़ी घोषणा
मोदी के बजट में भी मिलेट्स को मिली जगह : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने की बात कही है. इसके लिए श्रीअन्न योजना की शुरुआत की जाएगी. मोटे अनाज या मिलेट्स की पैदावार को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जाएंगे.इसके लिए भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन होगा.वहीं श्रीअन्न योजना के तहत मिलेट्स उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा.