रायपुर: गृहमंत्री अमित शाह की नजर अब नक्सल प्रभावित राज्यों पर है. अमित शाह ने 26 अगस्त को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें इन राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा होगी.
खास बात ये है कि इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे. 26 अगस्त को होने वाली ये बैठक बहुत खास हो सकती है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद इस बैठक पर सबकी नजर रहेगी.
छत्तीसगढ़ को उठाना पड़ता है नुकसान
बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो नक्सल प्रभावित होने की वजह से प्रदेश का बस्तर संभाग विकास के मायनों में पिछड़ा नजर आता है. नक्सल प्रभावित होने की वजह से राज्य को नुकसान उठाना पड़ता है, सुरक्षा में तैनात जवान तो हम खोते ही हैं साथ ही अंदरूनी इलाकों में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.
छत्तीसगढ़ के ये जिले नक्सल प्रभावित हैं-
- बस्तर
- बीजापुर
- दंतेवाड़ा
- नारायणपुर
- राजनंदगांव
- सुकमा
- बलरामपुर
देश के ये 11 राज्य नक्सल प्रभावित-
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
- झारखंड
- बिहार
- आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- महाराष्ट्र
- ओडिशा
- उत्तर प्रदेश
- पश्चिम बंगाल
- केरल