रायपुरः अयोध्या जमीन विवाद पर आए फैसले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को फोन कर प्रदेश की स्थिति जानी.
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि यहां सब शांति है. अमित शाह ने डीएम अवस्थी को अतिरिक्त सावधानी बरतने और कानून व्यवस्था नियंत्रित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें : Raipur Live : आज की खास खबरों पर डालें एक नजर
फैसले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार से ही पुलिस और नागरिक प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे. उसके बाद जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.