रायपुर: अंतागढ़ टेप कांड में आरोपी अमित जोगी एसआईटी दफ्तर के बाहर तो पहुंचे, लेकिन वे दफ्तर के अंदर नहीं गए. जोगी ने SIT को वॉइस सैंपल भी नहीं दिया है.
'वॉइस सैंपल का आधार नहीं दे पा रही सरकार'
अमित ने कहा कि 'SIT और वॉइस सैंपल का आधार नहीं दे पा रही सरकार'. उन्होंने कहा कि 'SIT ने जो पेन ड्राइव जप्त की है वो फर्जी है'. उन्होंने कहा कि 'दो दिन पहले चंडीगढ़ FSL ने भी पेन ड्राइव को फर्जी बताया था'.
'SIT नहीं पेश कर पाई असली पेन ड्राइव'
उन्होंने कहा कि 'कोर्ट के आदेश के बाद भी एसआईटी की टीम असली पेन ड्राइव प्रस्तुत नहीं कर पा रही'.