रायपुर: प्रदेश में चल रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमार कार्रवाई पर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट किया है. जोगी ने लिखा छापेमारी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के पहले सबको उनके परिणाम का इंतजार करना चाहिए. जहां तक वैधता का सवाल है, IT विभाग शक्तिशाली और भ्रष्ट लोगों का कालाधन पकड़ने के लिए अपने विवेक से कार्यवाही करने के लिए अधिकृत है. कोई भी कानून के ऊपर नहीं हो सकता.
-
छापेमारी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने के पहले सबको उनके परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए।जहां तक वैधता का सवाल है,IT विभाग शक्तिशाली और भ्रष्ट लोगों का कालाधन पकड़ने के लिए अपने विवेक से कार्यवाही करने के लिए अधिकृत है।कोई भी कानून के ऊपर नहीं हो सकता।
— Amit Jogi (@amitjogi) February 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छापेमारी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने के पहले सबको उनके परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए।जहां तक वैधता का सवाल है,IT विभाग शक्तिशाली और भ्रष्ट लोगों का कालाधन पकड़ने के लिए अपने विवेक से कार्यवाही करने के लिए अधिकृत है।कोई भी कानून के ऊपर नहीं हो सकता।
— Amit Jogi (@amitjogi) February 29, 2020छापेमारी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने के पहले सबको उनके परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए।जहां तक वैधता का सवाल है,IT विभाग शक्तिशाली और भ्रष्ट लोगों का कालाधन पकड़ने के लिए अपने विवेक से कार्यवाही करने के लिए अधिकृत है।कोई भी कानून के ऊपर नहीं हो सकता।
— Amit Jogi (@amitjogi) February 29, 2020
बता दें कि इन दिनों प्रदेश में इनकम टैक्स विभाग की लगातार छापेमार कार्रवाई जारी है. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल के साथ शुक्रवार की रात राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.