रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने खुद की सुरक्षा हटाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. ट्वीट कर जोगी ने लिखा कि आज प्रदेश की जनता को खतरा जरूर है. इसके साथ ही अमित जोगी ने किसानों के समर्थन मूल्य और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला.
अमित ने ट्वीट में लिखा कि 'विश्वास है कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मेरा बाल भी बांका नहीं हो सकता और अगर होता भी है तो कोई गम नहीं है. लेकिन आज प्रदेश की जनता को खतरा जरूर है. किसानों के समर्थन मूल्य, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को सुरक्षा न दे पाने पर भी राज्य सरकार को घेरा है.
-
@bhupeshbaghel लाख बुरा चाहे तो क्या होता है
— Amit Jogi (@amitjogi) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वही होता है जो मंजूर-ए-#छत्तीसगढ़_महतारी होता है।
लोकतंत्र में विरोध की आवाज़ को कुचलने के लिए पहले मेरे विरुद्ध फ़र्ज़ी केस करके जेल भेजा-हाई कोर्ट से मुझे ज़मानत मिल गई।तबियत बिगड़ने पर मेरा इलाज नहीं होने दिया-वेल्लूर से अब मैं
">@bhupeshbaghel लाख बुरा चाहे तो क्या होता है
— Amit Jogi (@amitjogi) December 4, 2019
वही होता है जो मंजूर-ए-#छत्तीसगढ़_महतारी होता है।
लोकतंत्र में विरोध की आवाज़ को कुचलने के लिए पहले मेरे विरुद्ध फ़र्ज़ी केस करके जेल भेजा-हाई कोर्ट से मुझे ज़मानत मिल गई।तबियत बिगड़ने पर मेरा इलाज नहीं होने दिया-वेल्लूर से अब मैं@bhupeshbaghel लाख बुरा चाहे तो क्या होता है
— Amit Jogi (@amitjogi) December 4, 2019
वही होता है जो मंजूर-ए-#छत्तीसगढ़_महतारी होता है।
लोकतंत्र में विरोध की आवाज़ को कुचलने के लिए पहले मेरे विरुद्ध फ़र्ज़ी केस करके जेल भेजा-हाई कोर्ट से मुझे ज़मानत मिल गई।तबियत बिगड़ने पर मेरा इलाज नहीं होने दिया-वेल्लूर से अब मैं
-
विश्वास है कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मेरा बाल भी बाँका नहीं हो सकता और अगर होता भी है तो कोई ग़म नहीं।
— Amit Jogi (@amitjogi) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन आज प्रदेश की जनता को ख़तरा ज़रूर है:किसानों को समर्थन मूल,युवाओं को रोज़गार और बेरोज़गारी भत्ता और महिलाओं को शराब के नशे में धुत अपराधियों से सुरक्षा न देन पाने
">विश्वास है कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मेरा बाल भी बाँका नहीं हो सकता और अगर होता भी है तो कोई ग़म नहीं।
— Amit Jogi (@amitjogi) December 4, 2019
लेकिन आज प्रदेश की जनता को ख़तरा ज़रूर है:किसानों को समर्थन मूल,युवाओं को रोज़गार और बेरोज़गारी भत्ता और महिलाओं को शराब के नशे में धुत अपराधियों से सुरक्षा न देन पानेविश्वास है कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मेरा बाल भी बाँका नहीं हो सकता और अगर होता भी है तो कोई ग़म नहीं।
— Amit Jogi (@amitjogi) December 4, 2019
लेकिन आज प्रदेश की जनता को ख़तरा ज़रूर है:किसानों को समर्थन मूल,युवाओं को रोज़गार और बेरोज़गारी भत्ता और महिलाओं को शराब के नशे में धुत अपराधियों से सुरक्षा न देन पाने
जूनियर जोगी का गुस्सा यहीं नहीं शांत हुआ उन्होंने खुद की सुरक्षा हटाए जाने पर कहा कि 'जब सरकार तमाम हथकंडों में सफल नहीं हुई तो मेरी सुरक्षा हटाने का आदेश पारित कर दिया, लेकिन इस मुद्दे के खिलाफ जनता कांग्रेस कोई आंदोलन नहीं करेगी'.