रायपुरः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी के लिए स्टेट प्लेन भेजने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है. सीएम बघेल ने जेसीसी (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के तबीयत में सुधार होने के बाद, उन्हें अंबिकापुर से रायपुर लाने के लिए राजकीय विमान भेजा था.
-
@jantacongressj सुप्रीमो श्री @ajitjogi_cg जी को स्वास्थलाभ हेतु अम्बिकापुर से रायपुर लाने के लिए राजकीय विमान (state plane) भेजने के लिए @ChhattisgarhCMO श्री @bhupeshbaghel जी को दिल से धन्यवाद! #ThankYou !
— Amit Jogi (@amitjogi) February 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@jantacongressj सुप्रीमो श्री @ajitjogi_cg जी को स्वास्थलाभ हेतु अम्बिकापुर से रायपुर लाने के लिए राजकीय विमान (state plane) भेजने के लिए @ChhattisgarhCMO श्री @bhupeshbaghel जी को दिल से धन्यवाद! #ThankYou !
— Amit Jogi (@amitjogi) February 23, 2020@jantacongressj सुप्रीमो श्री @ajitjogi_cg जी को स्वास्थलाभ हेतु अम्बिकापुर से रायपुर लाने के लिए राजकीय विमान (state plane) भेजने के लिए @ChhattisgarhCMO श्री @bhupeshbaghel जी को दिल से धन्यवाद! #ThankYou !
— Amit Jogi (@amitjogi) February 23, 2020
बता दें शनिवार को अजीत जोगी सरगुजा की राजमाता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मां के तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंबिकापुर गए थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.