ETV Bharat / state

रायपुर: बीरगांव में JCCJ की जन आक्रोश रैली, पुलिस और कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी - JCCJ targets Bhupesh government

बीरगांव नगर निगम में आगामी दिनों में चुनाव होने हैं. इसके पहले JCC (J) के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. JCC (J) ने जन आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान अमित जोगी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित जोगी ने बीरगांव में JCCJ की रैली में भूपेश सरकार पर निशाना साधा

amit-jogi-targets-bhupesh-government-at-jccj-rally-in-birgaon-of-raipur
बीरगांव में JCCJ की जन आक्रोश रैली
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:37 AM IST

रायपुर: JCC (J) ने जन आक्रोश रैली के माध्यम से बीरगांव नगर निगम का घेराव किया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान अमित जोगी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. जोगी ने कहा कि बीरगांव नगर निगम में भ्रष्टाचार के खेल चल रहा है. यहां पर आम जनता के काम नहीं हो रहे हैं. साथ ही उद्योगपतियों से टैक्स की वसूली नहीं की जा रही है.

बीरगांव में JCCJ की जन आक्रोश रैली

जनता कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने सभी लोगों को पट्टा देने का वादा किया था. 36 वादा करते हुए लोगों से वोट मांगे थे, लेकिन सरकार ने अब तक जनता को पट्टा वितरण नहीं किया. सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं कर रही है.

पढ़ें: बस्तर में नक्सली बताकर आदिवासियों की हुई गिरफ्तारी: अमित जोगी

भूपेश सरकार पर बरसे अमित जोगी

प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. जोगी ने कहा कि निगम में इतना भ्रष्टाचार है कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को भी इस्तीफा देना पड़ रहा है. कांग्रेस सत्ता में आने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं कर रही है. बेलगांव इलाके में निगम के संपत्ति कर में भी लोगों को छूट नहीं मिल रही है. अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को ठगा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ को हक दिलाना, छत्तीसगढ़ में स्वराज लाना मुख्य उद्देश्य: अमित जोगी

नगर निगम चुनाव में करेंगे अपने
जोगी ने कहा कि आने वाले दिनों में बीरगांव में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. जेसीसीजे नगर निगम चुनाव में कूदेगी. यहां के लोगों की मांग है, उन्हें पट्टा मिलना चाहिए. मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. वह सारी सुविधाएं हमारे द्वारा दी जाएगी. बीरगांव नगर निगम के विकास के लिए कार्य करेंगे.

पुलिस के साथ हुई झूमा झटकी
आक्रोश रैली में बीरगांव नगर निगम का घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. झूमा झटकी की दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस को चोंटे आई है.

रायपुर: JCC (J) ने जन आक्रोश रैली के माध्यम से बीरगांव नगर निगम का घेराव किया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान अमित जोगी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. जोगी ने कहा कि बीरगांव नगर निगम में भ्रष्टाचार के खेल चल रहा है. यहां पर आम जनता के काम नहीं हो रहे हैं. साथ ही उद्योगपतियों से टैक्स की वसूली नहीं की जा रही है.

बीरगांव में JCCJ की जन आक्रोश रैली

जनता कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने सभी लोगों को पट्टा देने का वादा किया था. 36 वादा करते हुए लोगों से वोट मांगे थे, लेकिन सरकार ने अब तक जनता को पट्टा वितरण नहीं किया. सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं कर रही है.

पढ़ें: बस्तर में नक्सली बताकर आदिवासियों की हुई गिरफ्तारी: अमित जोगी

भूपेश सरकार पर बरसे अमित जोगी

प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. जोगी ने कहा कि निगम में इतना भ्रष्टाचार है कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को भी इस्तीफा देना पड़ रहा है. कांग्रेस सत्ता में आने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं कर रही है. बेलगांव इलाके में निगम के संपत्ति कर में भी लोगों को छूट नहीं मिल रही है. अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को ठगा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ को हक दिलाना, छत्तीसगढ़ में स्वराज लाना मुख्य उद्देश्य: अमित जोगी

नगर निगम चुनाव में करेंगे अपने
जोगी ने कहा कि आने वाले दिनों में बीरगांव में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. जेसीसीजे नगर निगम चुनाव में कूदेगी. यहां के लोगों की मांग है, उन्हें पट्टा मिलना चाहिए. मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. वह सारी सुविधाएं हमारे द्वारा दी जाएगी. बीरगांव नगर निगम के विकास के लिए कार्य करेंगे.

पुलिस के साथ हुई झूमा झटकी
आक्रोश रैली में बीरगांव नगर निगम का घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. झूमा झटकी की दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस को चोंटे आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.