ETV Bharat / state

खराब भंडारण से 60 करोड़ का धान सड़ा-अमित जोगी - रायपुर न्यूज

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धान के रख-रखाव में हो रहे नुकसान को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि खुले में धान रखने के कारण 60 करोड़ रुपए का धान सड़ गया. इसकी जांच होनी चाहिए.

amit-jogi-statement-on-paddy-wastage-in-chhattisgarh
अमित जोगी
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 6:00 PM IST

रायपुर : धान के भंडारण क्षमता को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान तभी बरकरार रहेगा जब उनके द्वारा पैदा किए गए धान का सही संग्रहण किया जाए.

धान सड़ने के मामले में जांच की मांग

ETV भारत से की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ से 93 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद की है. लेकिन स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन, सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन और निजी भंडारण की कैपेसिटी को जोड़ा जाए तो पूरे प्रदेश में 10 लाख मैट्रिक टन भंडारण की क्षमता ही है. धान भंडारण के लिए जितनी आवश्यकता है. उससे कम मात्रा में भंडारण की क्षमता है.

पढ़ें : 'एससी-एसटी के खिलाफ काम कर रही है भूपेश सरकार'

60 करोड़ रुपए का धान सड़ा

अमित जोगी ने कहा कि जौंदभाठा नयापारा में धान खरीदी संग्रहण केंद्र हैं. यहां खुले में धान रखने के कारण 60 करोड़ रुपए का धान सड़ गया. एक त्रिपाल भी नहीं लगाया गया और उसकी मिलिंग नहीं करवाई गई. धान के रख रखाव में कमी के कारण धान सड़ गया. इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार आम जनता के टैक्स के पैसे से ही यह सामान खरीदती है. ऐसे में जनता के पैसों का नुकसान हो रहा है.

पढ़ें : 2 साल में 25,271 करोड़ कर्ज, अमित जोगी का अटैक 'भूपेश सरकार ने कर्ज में डुबो दिया'

श्वेत पत्र जारी करे सरकार
जोगी ने सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास भंडारण क्षमता को लेकर पॉलिसी है. संग्रहण की सुविधा को दुरुस्त करने के लिए और भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.

रायपुर : धान के भंडारण क्षमता को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान तभी बरकरार रहेगा जब उनके द्वारा पैदा किए गए धान का सही संग्रहण किया जाए.

धान सड़ने के मामले में जांच की मांग

ETV भारत से की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ से 93 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद की है. लेकिन स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन, सेंट्रल वेयरहाउस कॉरपोरेशन और निजी भंडारण की कैपेसिटी को जोड़ा जाए तो पूरे प्रदेश में 10 लाख मैट्रिक टन भंडारण की क्षमता ही है. धान भंडारण के लिए जितनी आवश्यकता है. उससे कम मात्रा में भंडारण की क्षमता है.

पढ़ें : 'एससी-एसटी के खिलाफ काम कर रही है भूपेश सरकार'

60 करोड़ रुपए का धान सड़ा

अमित जोगी ने कहा कि जौंदभाठा नयापारा में धान खरीदी संग्रहण केंद्र हैं. यहां खुले में धान रखने के कारण 60 करोड़ रुपए का धान सड़ गया. एक त्रिपाल भी नहीं लगाया गया और उसकी मिलिंग नहीं करवाई गई. धान के रख रखाव में कमी के कारण धान सड़ गया. इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार आम जनता के टैक्स के पैसे से ही यह सामान खरीदती है. ऐसे में जनता के पैसों का नुकसान हो रहा है.

पढ़ें : 2 साल में 25,271 करोड़ कर्ज, अमित जोगी का अटैक 'भूपेश सरकार ने कर्ज में डुबो दिया'

श्वेत पत्र जारी करे सरकार
जोगी ने सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास भंडारण क्षमता को लेकर पॉलिसी है. संग्रहण की सुविधा को दुरुस्त करने के लिए और भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.