रायपुर: जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आबकारी विभाग के अपर सचिव वाणिज्यकर मारियानुस तिग्गा को पत्र लिखा है. शराबबंदी पर फिर से अध्ययन समिति बनाने पर जोगी ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. अमित जोगी ने कहा है कि टाल-मटोल समिति गठन में जनता कांग्रेस शामिल नहीं होगी.
अमित ने कहा कि कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के आधार पर जनता ने कांग्रेस को सत्तासीन किया है न कि पूर्ण शराब बंदी लागू करने के लिए अध्ययन समितियों का गठन करने के लिए. सरकार की ओर से गठित समिति के निर्धारित क्षेत्राधिकार और संदर्भ की शर्तों की जानकारी आठ माह पूर्व मांगी गई थी, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला है. इस बात से यह पता चलता है कि सरकार समितियों को लेकर कितनी गंभीर है. उन्होंने आगे कहा जो सरकार 2019-20 में 82.5 लाख लोगों को शराब बेचकर 8788 करोड़ कमायेगी, उसका नारा 'गड़बो नवा छत्तीसगढ़' की जगह 'पिलाबो जम्मो छत्तीसगढ़' होना चाहिए.
अमित जोगी ने पत्र में लिखा-