रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में विधायकों के बगावत के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का बड़ा बयान सामने आया है. अमित जोगी ने कहा कि, 'देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा दोनों मेरे भाई हैं. हम तीनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हो सकते'. ETV भारत से खास बातचीत में अमित जोगी ने कहा कि दोनों विधायक उनके भाई हैं.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) को नया अध्यक्ष मिल चुका है. पार्टी की सीनियर विधायक और स्वर्गीय अजीत जोगी की धर्मपत्नी रेणु जोगी को सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. जेसीसीजे ने पार्टी को मजबूत करने के लिए आगामी कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. वहीं आगे की रणनीति भी तय की गई है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: पार्टी परिवार की तरह है, मतभेद होते रहते हैं, सभी को मना लेंगे-रेणु जोगी
पार्टी में चल रही वैचारिक शुद्धिकरण
ETV भारत से खास बातचीत में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि, 'इन दिनों पार्टी में वैचारिक शुद्धिकरण की प्रक्रिया चल रही है, जो लोग पार्टी के विचारों से मत नहीं रखते. पार्टी के बारे में गलत बातें करते हैं, उन्हें पार्टी से अलग किया जा रहा है'. अमित जोगी ने कहा कि, 'हम लगातार पार्टी से जुड़े विचारधारा के लोगों को अपने साथ लेने की भी कोशिश कर रहे हैं'.
पढ़ें- रेणु जोगी ने पहना 'कांटों भरा ताज', क्या रोक पाएंगी पार्टी में बगावत की आवाज ?
देवव्रत सिंह, प्रमोद शर्मा मेरे भाई हैं: जोगी
अमित जोगी ने कहा है कि देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा दोनों मेरे भाई हैं. हम तीनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हो सकते. वहीं बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के अमित जोगी को भस्मासुर राक्षस और दलाल कहे जाने के बयान पर अमित ने कहा है कि वो उन्हें भाई मानते हैं.
पढ़ें- EXCLUSIVE: किसको समर्थन देना है या नहीं, यह कांग्रेस तय नहीं करेगी- धर्मजीत सिंह
पार्टी की आगे की कार्य योजना तैयार
अमित जोगी ने बताया कि बैठक में पार्टी को कैसे आगे ले जाना है यह तय किया गया है. इसके लिए अलग-अलग कार्य योजना तैयार की गई है. अमित जोगी ने कहा कि अलग-अलग वर्ग से लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और जो लोग पार्टी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं .उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.