रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने गिरफ्तारी के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर तमिलनाडु में इलाज कराने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी थी,जो मंजूर हो गई है. इलाज कराने के लिए अमित जोगी रवाना हो चुके है.
अमित जोगी ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'हाई कोर्ट की देखरेख में गठित राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड ने शासन को इलाज के लिए मुझे सीएमसी वेल्लोर भेजने का निवेदन किया था. डॉक्टर रेणु जोगी ने भी इस मामले में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की थी' इसका मुख्यमंत्री पर कोई असर नहीं पड़ा, उल्टा उनकी सरकार ने हाईकोर्ट के सामने झूठ बोला कि अमित जोगी इतने तंदुरुस्त है कि इंडिया के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकते हैं'
पढ़ें: सलवा जुड़ूम में सरकार की संलिप्तता ठीक नहीं थी: नंद कुमार साय
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के अनुमोदन के अनुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कामकाज देखेंगे. बता दें कि इसके पहले भी अमित जोगी ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था.