बिलासपुर : अमित जोगी को अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर रायपुर ले जाया जा रहा है. अमित जोगी को आगे के इलाज के लिए गुड़गांव में मौजूद मेदांता हॉस्पितल ले जाने बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं हाईकोर्ट से भी जोगी को राहत नहीं मिली है. फिलहाल उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई भी टल गई है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी जाति को लेकर गलत विवरण प्रस्तुत करने और संबंधित दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इस कार्रवाई के तहत निचली अदालत में राहत नहीं मिलने पर उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से अमित को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें आधिकारिक तौर पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें : डिस्चार्ज के बाद रायपुर सेंट्रल जेल ले जाए जा रहे अमित जोगी
अमित जोगी के मामले पर सुनवाई जस्टिस सावंत की एकलपीठ में की जा रही है.