रायपुर: विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे अविश्वास प्रस्ताव लाने की जुगत में है. इसके लिए उसने बीजेपी से भी सहयोग मांगी है. वहीं भूपेश कैबिनेट के मंत्री इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तंज कस रहे हैं.
सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि जिस पार्टी के 20 विधायक भी नहीं जीत पाए. 15 विधायक ही जीते हैं. उसके विधायक विधानसभा में कितना हल्ला करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को विश्वास ही जीतना था, तो प्रदेश की जनता का जीतते, अविश्वास प्रस्ताव से क्या होगा.
बता दें कि अजीत जोगी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने भाजपा से सहयोग की अपील की है. जोगी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से फोन पर चर्चा कर समर्थन मांगा है.
क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सदन की संख्या के 10 प्रतिशत विधायकों की यानी कि 90 में से 9 विधायकों का हस्ताक्षर होना जरूरी है. जबकि जनता कांग्रेस के पास मात्र 7 विधायक हैं. ऐसे में क्या इस सत्र के दौरान जोगी कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव ला पाएगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी.