रायपुर : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पलटवार किया है. अग्रवाल ने लखमा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि संघीय ढांचे को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. साथ ही कहा कि सरकार किसी की भी हो नगरीय निकाय के अधिकार कोई नहीं छीन सकता. चाहे वो कवासी लखमा हो या पूरा मंत्रिमंडल हो.
जनता को डरने के जरूरत नहीं
अमर अग्रवाल ने कहा कि इस बात से डरने की जरूरत नहीं है कि अगर सरकार कांग्रेस की है और नगरीय निकाय चुनाव में महापौर बीजेपी का होगा तो विकास कार्य के लिए रुपए नहीं मिलेंगे. बीजेपी जानती है कि विकास के रुपए कैसे निकालने हैं. जनता को डरने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें:थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली थाना में मामला दर्ज
दरअसल, कवासी लखमा ने धमतरी में कहा था कि कांग्रेस को वोट दो नहीं तो यहां का पैसा सुकमा ले जाउंगा, जिसे अमर अग्रवाल ने अशोभनीय बताया है.