रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला संभालेंगे. वहीं एसीएस रेणु जी पिल्ले को पंचायत विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को तीन IAS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है.
एक महीने बाद धमतरी 16 मई से होगा अनलॉक, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें
रेणुजी पिल्ले को अहम जिम्मेदारी
रेणुजी पिल्ले को अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया है, साथ ही उन्हें महानिदेशक ग्रामीण विकास संस्थान व विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आर प्रसन्ना को विकास आयुक्त व महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. अब आलोक शुक्ला शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. रेणुजी पिल्ले के लीव पर जाने के बाद आलोक शुक्ला को अतिरिक्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की सौंपी गई थी.
कोरोना के इलाज और मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए परेशान सरकारी कर्मचारी, भगवान भरोसे संविदा वाले