रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. छत्तीसगढ़ के सभी IAS एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. IAS एसोसिएशन ने इस बात का ऐलान किया है. IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना की इस घड़ी में सभी साथ हैं.
प्रदेश में बढ़ रहे मरीजों के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन औसतन 10 हजार के करीब मरीज मिल रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी 100 के पार हो चुका है. मरीज और मौत के आंकड़ों के बीच प्रदेश में मदद के हाथ आगे बढ़ने लगे है.
CORONA: सीएम ने 'आपका दान, जीवनदान' लिखकर लोगों से मदद की अपील की
मुख्यमंत्री ने लोगों से की मदद की अपील
छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से मदद की गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री ने लोगों से वेतनभोगियों और जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की है. सीएम ने संकट की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर जरूरतमंदों की सहायता में सहभागी बनने कहा है.
मुख्यमंत्री ने खाता नंबर ट्विटर पर किया शेयर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री राहत कोष का खाता नंबर, आईएफएससी कोड और यूपीआई आईडी की जानकारी देते हुए कोष में राशि जमा करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री राहत कोष में भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर- 30198873179, आईएफएससी कोड- SBIN0004286 और यूपीआई आईडी cgcmrelieffund@sbi के माध्यम से राशि दान करने की अपील की है.