रायपुर : छत्तीसगढ़ में चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर से रहस्यमयी बीमारी सामने आई है. जिसके कारण पूरी दुनिया दहशत में है. उत्तरी चीन के अस्पताल मरीजों से भरते जा रहे हैं.इस बीमारी से सबसे ज्यादा बच्चों को नुकसान हो रहा है.उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
क्या है बच्चों में शिकायत ? : चीन की नई बीमारी की बात करें तो बच्चों को इस बीमारी के कारण सीने में जलन, तेज बुखार के साथ सर्दी जुकाम हो रहा है. इसे लेकर भारत सरकार ने पहले ही एडवायजरी भी जारी कर दी है. वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी बीमारी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने बीमारी को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है.
-
कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत सरकार द्वारा इस…
">कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2023
भारत सरकार द्वारा इस…कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2023
भारत सरकार द्वारा इस…
सीएम भूपेश ने पोस्ट में क्या लिखा: सीएम भूपेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्ट मिल रही है.जिसके मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों और निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत सरकार के इस संबंध में जारी की एडवायजरी के अनुरूप जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है. भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार श्वसन संबंधी रोग के भारत में फैलने के संभावना नहीं है. लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मानव संसाधन, बेड, जांच सुविधा और इंफेक्शन कन्ट्रोल प्रेक्टिस इन हेल्थ फैसिलिटी का सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है.