बिलासपुर: अंतागढ़ टेपकांड पर एक बार फिर सियासत गर्म है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी को वॉइस सैंपल नहीं देंगे. अजीत जोगी के बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ये जानकारी दी है.
अमित जोगी ने एसआईटी को फर्जी बताया है. जूनियर जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है. जोगी ने कहा कि एसआईटी फर्जी है और हमें फर्जी सीडी किंग के झांसे में नहीं आना है. मंगलवार को अमित जोगी ने भी एसआईटी को वॉइस सैंपल नहीं दिया था.
जोगी ने बघेल को दी चुनौती
जूनियर जोगी ने कहा अंतागढ़ प्रकरण को बार-बार इसलिए उछाला जा रहा है, जिससे अदानी मसले से ध्यान भटकाया जा सके. अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती भरे अंदाज में कहा कि, 'दम है तो अडानीगढ़ पर एसआईटी गठित करके बताइए, मैं गारंटी लेता हूं अगर जांच हुई तो आप और रमन सिंह सेल पार्टनर होंगे.'
कल अमित ने नहीं दिया था वॉइस सैंपल
अंतागढ़ टेप कांड में आरोपी अमित जोगी मंगलवार एसआईटी दफ्तर के बाहर तो पहुंचे, लेकिन वे दफ्तर के अंदर नहीं गए थे. जोगी ने SIT को वॉइस सैंपल भी नहीं दिया था. अमित ने कहा था कि 'SIT और वॉइस सैंपल का आधार नहीं दे पा रही सरकार'. उन्होंने कहा कि 'SIT ने जो पेन ड्राइव जप्त की है वो फर्जी है'.