रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया. वहीं आम जनता से लॉकडाउन का ठीस से पालन करने की अपील भी की. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन करते हुए इसे जनता के हित में बताया है.
अजीत जोगी ने कहा कि जो दुनिया और देश की स्थिति है उसका आकलन करके जो फैसला लिया गया है उसका स्वागत है. मैं चाहूंगा कि जो प्रधानमंत्री ने सात बातें बताई उसका छत्तीसगढ़वासी ध्यान से पालन करें. प्रधानमंत्री ने रियायत देने को लेकर 20 अप्रैल तक इशारा दिया है.
जोगी ने कहा कि स्पष्ट है कि 'पूरा बस्तर, सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले हैं. छत्तीसगढ़ के और भी बहुत से ऐसे जिले हैं जो कोरोना से मुक्त हैं. ऐसे जिलों में जिलाबंदी कर देनी चाहिए और उस जिले के अंतर्गत चीजें शुरू की जा सकती है. ज्यादातर जिलों में कृषि और छोटी इंडस्ट्री को छूट दी जा सकती है. आर्थिक वाहन है उसे चलाना बेहद जरूरी है. अगर आप लॉकडाउन ही करते रहेंगे आर्थिक गतिविधियां पूरी रुक जाएगी ऐसे में भी बंटाधार हो सकता है.'